Helpline for US arrested Indian Students: अमेरिका में 129 भारतीय छात्रों को वीजा घोटाले के चलते गिरफ्तार कर लिया गया है. पहली बार हुआ है कि इतनी बड़ी संख्या में भारतीय छात्रों को गिरफ्तार किया गया हो. इन छात्रों की मदद करने के लिए भारतीय दूतावास ने एख हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इन छात्रों पर अमेरिका में रहने के लिए वीजा घोटाला करने का आरोप है.
नई दिल्ली. अमेरिका में रहने के लिए कथित तौर पर फर्जी विश्वविद्यालय में दाखिला लेने वाले गिरफ्तार किए गए 130 विदेशी छात्रों में 129 भारतीय हैं. अमेरिका में भारतीय दूतावास ने पे एंड स्टे विश्वविद्यालय वीजा घोटाले में अमेरिकी अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार किए गए 129 भारतीय छात्रों की सहायता के लिए 24/7 हॉटलाइन खोला है. इस मामले में केस करने वाले अभियोजन पक्ष के अनुसार डेट्रायट के फार्मिंगटन हिल्स में विश्वविद्यालय डीएचएस द्वारा किए जा रहे एक अंडरकवर ऑपरेशन का हिस्सा था जिसे वीजा धोखाधड़ी को उजागर करने के लिए डिजाइन किया गया था.
24X7 Helpline for Indian Students @meaindia @CGI_Atlanta @IndiainChicago @cgihou @IndiainNewYork @CGISFO @harshvshringla @HarshShringla pic.twitter.com/qd2gCqVR0l
— India in USA (@IndianEmbassyUS) February 1, 2019