नई दिल्ली: मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर पीएम मोदी के मन की कार्यक्रम पर आधारित किताब का शुक्रवार को विमोचन किया जाएगा. रेडियो के जरिए विभिन्न मुद्दों पर लोगों से सीधे संवाद करने की पीएम मोदी की पहल की देश-विदेश में काफी सराहना की गई है. और अब इसी कड़ी में उनके विचार और उनके संवाद किताब की शक्ल में लोगों के पास होगा.
शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में दोपहर 12 बजे इस किताब का विमोचन किया जाएगा. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन इस किताब का विमोचन करेंगी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को किताब की पहली कॉपी दी जाएगी.
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एवी ने किताब के विमोचन के उपलक्ष्य में संदेश भेजकर उम्मीद जताई है कि ये किताब भारतयी युवाओं को प्रेरणा देगी.
जानकारी के मुताबिक इस किताब में आंकड़ों के जरिए बताया गया है कि सामाजिक मुद्दों को कितनी बार कार्यक्रम के जरिए उठाया गया है और श्रोताओं ने उसे किस रूप में लिया है. किताब में बताया गया है कि पीएम ने कैसे एक बच्चे के डस्टबीन रखने के आदेश को कैसे लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत करार दिया है.