Budget 2019 Income Tax 10 Percent Slab: नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने अंतरिम बजट में टैक्स छूट की दरों में कोई बदलाव नहीं किया है जिसकी उम्मीद लगाए मिडिल क्लास और नौकरी-पेशा वाले लोग बैठे थे. पीयूष गोयल ने टैक्स रियायत को 2500 से बढ़ाकर 12500 करने का प्रस्ताव रखा है जिसका सीधा मतलब ये है कि 5 लाख तक कमाने वालों को टैक्स नहीं देना होगा क्योंकि उनका टैक्स करीब इतना ही बनता था जिसे सरकार रियायत में छोड़ देगी. देश में इस समय 5 परसेंट के बाद सीधे 20 परसेंट और उसके ऊपर 30 परसेंट इनकम टैक्स है. अरुण जेटली ने 2017 के बजट में 10 परसेंट टैक्स को घटाकर 5 परसेंट कर दिया था जिसके बाद से 10 परसेंट टैक्स स्लैब की जरूरत महसूस हो रही है.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 से करीब तीन महीने पहले पीयूष गोयल के अंतरिम बजट में नरेंद्र मोदी सरकार आयकर छूट की सीमा 2.50 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने का मौका चूक गई है. 2014 तक जब केंद्र में मनमोहन सिंह सरकार चला रहे थे और बीजेपी विपक्ष में थी तो वित्त मंत्री अरुण जेटली खुद राज्यसभा में नेता विपक्ष के तौर पर सरकार से आयकर छूट की सीमा 5 लाख करने की मांग करते थे. मोदी सरकार के पांच साल बीत गए पर जेटली खुद अपनी ही मांग अपनी सरकार में वित्त मंत्री रहते पूरा नहीं कर पाए. अलबत्ता पीयूष गोयल ने टैक्स रियायत को 2500 से बढ़ाकर 12500 कर दिया जिससे 5 लाख तक की कमाई वालों को आयकर नहीं देना होगा. मिडिल क्लास और नौकरी-पेशा वालों के बीच टैक्स में छूट की जो चाहत अधूरी रह गई है वो एक मौका है विपक्षी दलों के पास लेकिन सवाल ये है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी क्या मौका पर चौका मार पाएंगे, क्या वो उस 10 परसेंट टैक्स को फिर से इनकम टैक्स स्लैब में वापस लाने का ऐलान कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र में कर पाएंगे जिसे अरुण जेटली ने 2017 के बजट में घटाकर 5 परसेंट कर दिया था.
इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, 5 लाख तक कमाई पर 12500 की कर रियायत मिली है
बजट से जुड़ी और खबरें पढ़ें
निवेश, होम लोन और नौकरी है तो मोदी गोयल की आयकर छूट 5 नहीं 9 लाख 25 हजार तक
आयकर छूट सीमा 5 लाख करने पर सारे चैनल वेबसाइट फेल, सटीक रहा इनखबर का इनकम टैक्स रेट चेंज अनुमान
आयकर में पांच लाख की छूट के बाद आपको कितना देना होगा टैक्स, ऐसे जानें
पिछले 5 साल में मोदी सरकार ने इनकम टैक्स को लेकर किए हैं ये प्रमुख बदलाव, देखें हाइलाइट्स
नरेंद्र मोदी सरकार के बजट के बाद, सभी मंत्रियों ने ट्विटर पर चलाया ट्रेंड BudgetForNewIndia