Rahul Gandhi Attacks PM Narendra Modi Over EVM: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ईवीएम के मुद्दे पर फिर से सरकार को घेरने की कोशिश की है. गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी ने कहा कि सोमवार को वह विपक्षी दलों के अन्य नेताओं से साथ चुनाव आयोग के ऑफिस जाएंगे और चुनाव आयुक्त को ईवीएस से जुड़े दस्तावेज सौपेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष ने बजट के साथ ही राफेल मुद्दे को लेकर भी पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला.
नई दिल्लीः मोदी सरकार द्वारा अंतरिम बजट पेश करने के बाद शुक्रवार की शाम कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उनके साथ विपक्षी दलों के कई नेता भी वहां मौजूद थे. ईवीएम से जुड़े सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह सोमवार को चुनाव आयोग को ईवीएम से जुड़े दस्तावेज सौपेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि अगला लोकसभा चुनाव राफेल मुद्दे, मोदी सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थानों पर हमला करने समेत कई ज्वलंत मुद्दों पर लड़ा जाएगा.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी सरकार ने सीबीआई, कैग समेत कई संवैधानिक संस्थाओं को नुकसान पहुंचाया है और वे लगातार इन संस्थाओं पर हमले कर रहे हैं
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार पूजींपतियों के 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा माफ कर देती है, लेकिन किसानों की भलाई के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अपने दोस्त अनिल अंबानी को नरेंद्र मोदी 30 हजार करोड़ रुपये देते हैं, लेकिन उनके पास आम आदमी को देने के लिए पैसे नहीं हैं.
मालूम हो कि नरेंद्र मोदी सरकार ने शुक्रवार को अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया है. इस दौरान वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने किसान, मजदूरों और मध्यम वर्गों को खुश करने की कोशिश की है. उन्होंने किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत जिन किसानों के पास 2 हेक्टेयर यानी 8 बीघा से कम जमीन है, उन्हें हर महीने 500 यानी सालाना 6,000 रुपये दिए जाएंगे. वहीं वित्त मंत्री ने आयकर में छूट की भी घोषणा की है.
Watch | "There will be one surgical strike after another on Modi government in coming days," says Congress President @RahulGandhi pic.twitter.com/9zQXgdJDUT
— NDTV (@ndtv) February 1, 2019
Jewar Airport foundation: 25 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी जेवर एयरपोर्ट का कर सकते हैं शिलान्यास