Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • SSC पेपर लीक मामले में 7 लोग गिरफ्तार, WhatsApp के जरिए देते थे जानकारी

SSC पेपर लीक मामले में 7 लोग गिरफ्तार, WhatsApp के जरिए देते थे जानकारी

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) पेपर लीक मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन सभी पर एसएससी पेपर लीक रैकेट से जुड़ने का आरोप है. ये सभी आरोपी अलग-अलग एसएससी एक्जाम सेंटर से पेपर लीक करवाते थे.

Advertisement
  • May 25, 2017 3:28 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) पेपर लीक मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन सभी पर एसएससी पेपर लीक रैकेट से जुड़ने का आरोप है. ये सभी आरोपी अलग-अलग एसएससी एक्जाम सेंटर से पेपर लीक करवाते थे. 
 
इतना ही नहीं पेपर लीक कराने में इनकी मदद स्कूल के प्रिंसिपल और मैनेजमेंट करते थे जहां एक्जाम सेंटर थे. सभी आरोपी एक्जाम के दौरान व्हाट्सऐप पर पेपर सेंड करके इस काम को अंजाम देते थे. 
 
इसके साथ में पेपर की आंसर सीट भी मुहैया करा देते थे. पकड़े गए सभी लोग मथुरा, शामली, आगरा के रहने वाले हैं. ये रैकेट एसएससी एक्जाम में बैठने वाले कोचिंग सेंटर पर स्टूडेंट को ट्रेप कर उनको पेपर दिलाने के नाम पर 4 लाख से 8 लाख तक वसूलते थे.
 
बता दें कि 30 अप्रैल को एसएससी एक्जाम पेपर लीक होने के शक होने के चलते रद्द कर दिया गया था. उसके बाद एसएससी ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई थी.
 
इसके पहले एसएससी एमटीएस परीक्षा के पेपर लीक मामले में सरगना समेत नौ सेटरों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इनमें पांच पटना , दो अरवल और एक-एक भागलपुर व नालंदा के  रहने वाले थे. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ये लोग भी व्हाट्सऐप के जरिए पेपर और आंसर उपलब्ध कराते थे.
 

Tags

Advertisement