Piyush Goyal Interview: आज कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूण गोयल ने नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया. उन्होंने बजट के दौरान कई बड़ी घोषणाएं की जिनका लाभ किसानों और मध्य वर्ग के लोगों को मिलेगा. इस बार के बजट को नए भारत का बजट बताया गया है. बजट के बाद पीयूष गोयल ने न्यूज एजेंसी एएनआई को अपना एक इंटरव्यब दिया और इसमें बजट से जुड़ी कुछ बातों पर चर्चा की.
नई दिल्ली. आज नरेंद्र मोदी सरकार का बजट पेश किया गया. इसे कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने पेश किया. इस बार के बजट को नए भारत का बजट बताया गया है. इसमें किसानों और मध्य वर्ग के लोगों को लाभ देने वाली कई घोषणाएं की गई हैं. इस बजट के बाद पीयूण गोयल ने न्यूज एजेंसी एएनआई को एक इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में उन्होंने एएनआई की एडिटर स्मिता प्रकाश से बजट पर चर्चा की. पीयूष गोयल ने अपने इस इंटरव्यू में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ऐसा क्यों है कि उन्होंने (कांग्रेस) किसानों की स्वास्थ्य सेवा के लिए कभी भी सोचा नहीं जैसे हमने सोचा? ऐसा क्यों है कि उन्होंने कभी भी सभी को बिजली सुनिश्चित करने की जहमत नहीं उठाई जैसे हमने उठाई? खोखले वादे करने के अलावा उन्होंने कुछ नहीं किया.’
उन्होंने कहा, ‘किसानों के लिए प्रति माह 500 रुपये के रूप में देखने के बजाय, इसे एक पूरक आय के रूप में पेश किया गया है. वे हमारे अन्नदाता हैं और हमें खाने की सुरक्षा प्रदान करते हैं. यहाँ बैठे हुए यह कल्पना करना बहुत मुश्किल है कि एक छोटे किसान के जीवन में यह 6000 रुपये कितना महत्वपूर्ण है.’ पीयूष गोयल ने कहा, ‘हम सूक्ष्म सिंचाई मार्ग से और जैविक खेती के माध्यम से सिंचाई करना चाहते हैं जो बहुत कम पानी लेता है. यह सरकार की प्राथमिकता होगी. अगले 10 वर्षों में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर किसी को अच्छी सिंचाई सुविधाओं का लाभ मिले.’
#WATCH live from Delhi: Finance Minister Piyush Goyal's interview with ANI Editor Smita Prakash. #Budget2019 #FMtoA… https://t.co/ootSwdJRdw
— ANI (@ANI) February 1, 2019
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने एनएसएसओ की लीक रिपोर्ट पर बात की जिसमें कहा गया था कि नरेंद्र मोदी सरकार में बेरोजगारी एक रिकॉर्ड बढ़ा. उन्होंने कहा कि इस बारे में मुझे नही एनएसएसओ को जानकारी होगी.
#WATCH Finance Minister Piyush Goyal reacts to media reports that National Sample Survey Organisation (NSSO) data was leaked which stated that unemployment was at a record high #FMtoANI pic.twitter.com/WU08QZg4AZ
— ANI (@ANI) February 1, 2019