Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Interim Budget 2019: नरेंद्र मोदी सरकार के बजट के बाद, सभी मंत्रियों ने ट्विटर पर चलाया ट्रेंड BudgetForNewIndia

Interim Budget 2019: नरेंद्र मोदी सरकार के बजट के बाद, सभी मंत्रियों ने ट्विटर पर चलाया ट्रेंड BudgetForNewIndia

Interim Budget 2019 BudgetForNewIndia: नरेंद्र मोदी सरकार ने आज अपना अंतरिम बजट पेश किया. ये बजट सरकार के मौजूदा कार्यकाल का आखिरी बजट है और आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बेहद खास माना जा रहा है. इस बजट के पेश होने के बाद मंत्रियों ने सोशल मीडिया पर #BudgetForNewIndia का ट्रेंड शुरू किया है. इसके तहत मंत्रियों ने ट्वीट करके मोदी सरकार के बजट के बारे में अपने विचार रखे हैं.

Advertisement
Interim Budget 2019 #BudgetForNewIndia
  • February 1, 2019 2:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. आज सरकार ने लोकसभा चुनाव के लिए एक मास्टरस्ट्रोक की तरह अपना अंतरिम बजट पेश किया. कार्यवाहक वित्त मंत्री ने लोकसभा में बजट पेश किया. इस बजट में सरकार ने किसानों, गायों और मध्यवर्ग के लोगों के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. सरकार के इस बजट में हरियाणा में देश का 22वां एम्स खोलने का ऐलान किया गया. इसके अलावा कहा गया कि राष्ट्रीय कामधेनु आयोग बनाया जाएगा. ये गाय के सम्मान और उनके संरक्षण के लिए होगा.

ऐलान किया गया कि असंगठित सेक्टर के मजदूरों को 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3000 रुपए की पेंशन दी जाएगी. तीन किश्तों में किसानों को साल भर में 6000 रुपये सीधे उनके बैंक खातों में दिए जाएंगे. इसके अलावा सबसे बड़ा ऐलान किया है कि पांच लाख तक की सालाना आय वाले लोगों को अब कोई टैक्स नहीं देना होगा.

इस बजट को पेश करने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार बेहद खुश हैं. वहीं भाजपा और नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रियों ने ट्विटर पर ट्रेंड चलाया है और इस बजट को नए भारत का बजट करार दिया है. मंत्रियों ने हैशटैग के जरिए ट्विटर पर #BudgetForNewIndia का ट्रैंड चलाया है. इस ट्रैंड के अनुसार ये नए भारत का बजट है. मंत्रियों और भाजपा ने बजट से जुड़ी बातें इस हैशटैग के साथ सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर पोस्ट की और साथ ही में इसी के साथ कई मंत्रियों ने नरेंद्र मोदी सरकार और आज पेश हुए बजट की तारीफ भी की है.

यहां पढ़ें मंत्रियों के ट्वीट

Narendra Modi Piyush Goyal Interim Budget 2019 Announcement Highlights: नरेंद्र मोदी सरकार के अंतरिम बजट में पीयूष गोयल के बड़े ऐलान और खास घोषणाएं, 5 लाख तक इनकम टैक्स में छूट

7th Pay Commission Interim Budget 2019 Piyush Goyal Highlights: नरेंद्र मोदी सरकार का मास्टरस्ट्रोक, 5 लाख की आय पर नहीं लगेगा इनकम टैक्स

Tags

Advertisement