Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘पद्म अवार्ड- 2018’ के लिए नॉमिनेशन शुरू, 15 सितंबर 2017 तक लिए जाएंगे आवेदन

‘पद्म अवार्ड- 2018’ के लिए नॉमिनेशन शुरू, 15 सितंबर 2017 तक लिए जाएंगे आवेदन

देश के सम्मानित पुरस्कार 'पद्म अवार्ड्स' के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर 'पद्म अवार्ड्स' 2018 के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया की सूचना दे दी है.

Advertisement
  • May 24, 2017 12:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: देश के सम्मानित पुरस्कार ‘पद्म अवार्ड्स’ के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर ‘पद्म अवार्ड्स’ 2018 के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया की सूचना दे दी है. 

मंत्रालय की प्रेस रिलीज के अनुसार, पद्म अवॉर्ड 2018 के लिए नॉमिनेशन प्रक्रिया जारी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2017 है. इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन या आवेदन सिर्फ पद्म पोर्टल के जरिये ऑनलाइन लिए जाएंगे. इस पोर्टल को गृह मंत्रालय के द्वारा डिजाइन किया गया है. 
 
ऑनलाइन के अलावा अन्य किसी तरह से आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे. साथ ही अंतिम तिथि 15 सितंबर 2017 के बाद किसी भी आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
 
गौरतलब है कि पद्म अवार्ड देश का सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड होता है. इसमें चार तरह के पुरस्कारों की कैटेगरी होती है. भारत के नागरिक पुरस्कारों में क्रमश: भारत रत्न, पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री का स्थान है. 
 
आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें-
 
अवॉर्ड और मेडल की अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें- 
 
अवार्ड के नियम और शर्तें जानने के लिये यहां क्लिक करें- 

Tags

Advertisement