नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड रवाना हो चुकी है. इससे पहले टीम के कप्तान विराट कोहली ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह को टीम की मजबूत कड़ी करार दिया.
इंग्लैंड जाने से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान कोहली ने कहा कि धोनी और युवराज बखूबी जानते हैं कि मुश्किल हालातों में कैसे खेला जाता है. दोनों खिलाड़ी के होने से ड्रेसिंग रूप के माहौल में जोश भर जाता है. कोहली ने कहा कि पिछले टूर्नामेंट में भी दोनों खिलाड़ियों ने शानदार खेले से टीम के लिए जीत की राह आसान कर दी थी. इसके साथ ही टीम की लक्ष्य लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा करना है.
वहीं विदेशी पिच से जुड़े सवाल पर कोहली बोले की हालात कोई भी हो, वो हर हाल में टीम को जीत दिलाना चाहते हैं. भारत में ही खेलें या फिर दुनिया के किसी दूसरे देश में, हमारा लक्ष्य सिर्फ जीत हासिल करना है.
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इस मैच से जूड़ी रणनीति के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच दर्शकों के लिए काफी रोमांचक होता है. लेकिन हमारे लिए ये सिर्फ एक मैच है. मैच चाहे पाकिस्तान के खिलाफ हो या किसी और टीम के खिलाफ, आप एक टीम के लिए ज्यादा भावुक नहीं हो सकते हैं.
बता दें कि 1 जून से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होगी और 18 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.