Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Narendra Modi Piyush Goyal Interim Budget 2019 Social Reactions: मोदी सरकार के बजट पर लोग बोले, मिडिल क्लास, किसानों और गायों के लिए अच्छा बजट

Narendra Modi Piyush Goyal Interim Budget 2019 Social Reactions: मोदी सरकार के बजट पर लोग बोले, मिडिल क्लास, किसानों और गायों के लिए अच्छा बजट

Narendra Modi Piyush Goyal Interim Budget 2019 Social Reactions: नरेंद्र मोदी सरकार ने अपना आखिरी बजट पेश कर दिया है. इस बजट में किसानों को हर साल 6 हजार रुपये देने की घोषणा के साथ ही ऐलान किया गया है कि अब से पांच लाख तक की सालाना कमाई वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा. इसी के बाद सोशल मीडिया पर सरकार की और बजट की तारीफ की जा रही है.

Advertisement
Narendra Modi Piyush Goyal Interim Budget 2019 Social Reactions
  • February 1, 2019 1:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकार का बजट पेश कर दिया गया है. पीयूण गोयल ने बजट पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए. कहा जा रहा है कि इस बार सरकार ने आने वाले आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया है. सरकार ने कई ऐसी घोषणा की हैं जिसका जनता को फायदा होगा. सरकार ने ऐलान किया है कि श्रमिकों की मौत पर मिलने वाला मुआवजा अब से 6 लाख रुपये होगा. साथ ही कहा कि किसानों को हर चार महीने में उनके बैंक खाते में 2000 रुपये दिए जाएंगे. तीन किश्तों में एक साल में किसानों को 6000 रुपये दिए जाएंगे.

सरकार का सबसे बड़ा ऐलान रहा मिडिल क्लास के लिए. दरअसल सरकार ने आयकर छूट की सीमा बढ़ा दी है. ये सीमा पहले 2.5 लाख रुपये थी जिसे अब बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है. यानि की पांच लाख तक की सालाना कमाई पर अब किसी को कोई टैक्स नहीं देना होगा. सरकार के इन्हीं ऐलान के कारण लोग अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.

सरकार के लिए सोशल मीडिया पर तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं. वहीं लोगों ने इसके साथ ही विपक्ष का भी जमकर मजाक उड़ाया है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने विपक्ष के खिलाफ लिखा है. किसी ने लिखा कि सरकार के ऐलान के बाद मिडिल क्लास लोग उन्हें भगवान मानेगी तो किसी ने विपक्ष का मजाक बनाते हुए उनके लटके हुए चेहरों की फोटो शेयर की है.

यहां पढ़ें लोगों के ट्वीट्स

https://twitter.com/Anshuman86m/status/1091238326185558016

https://twitter.com/Anshuman86m/status/1091219180513198081

https://twitter.com/SARDARpirate/status/1091230777176662018

इसके अलावा कुछ लोगों ने सरकार के इस बजट को खराब भी बताया है. लोगों ने ट्वीट करके इस बजट के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है. पढ़ें लोगों के ट्वीट्स.

https://twitter.com/vsbainsla/status/1091225860793716736?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1091225860793716736&ref_url=https%3A%2F%2Faajtak.intoday.in%2Fstory%2Finterim-budget-2019-india-piyush-goyal-offers-farmers-6-thousand-rupees-each-year-social-media-reaction-tkha-1-1058439.html

https://twitter.com/Tanim0104/status/1091225457205231616?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1091225457205231616&ref_url=https%3A%2F%2Faajtak.intoday.in%2Fstory%2Finterim-budget-2019-india-piyush-goyal-offers-farmers-6-thousand-rupees-each-year-social-media-reaction-tkha-1-1058439.html

Tags

Advertisement