Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • एसिड अटैक पीड़िता की शादी में ‘भाई’ बनकर पहुंचे विवेक ओबेरॉय

एसिड अटैक पीड़िता की शादी में ‘भाई’ बनकर पहुंचे विवेक ओबेरॉय

बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेराय मुंबई में एसिड हमले से पीड़ित लडकी ललिता बंसी की शादी में शामिल हुए. इस दौरान ओबेराय ने पीड़िता का भाई बन कर कन्यादान में नववधू को एक फ्लैट की चाभी भी गिफ्ट की.

Advertisement
  • May 24, 2017 9:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेराय मुंबई में एसिड हमले से पीड़ित लडकी ललिता बंसी की शादी में शामिल हुए. इस दौरान ओबेराय ने पीड़िता का भाई बन कर कन्यादान में नववधू को एक फ्लैट की चाभी भी गिफ्ट की. 
 
मंगलवार को ललिता और राहुल शादी के बंधन में बंध गए. इस मौके पर विवेक लड़की की भाई बन कर रस्म निभाने आये थे. विवेक ओबेराय ने नए जोड़े को न सिर्फ आशीर्वाद दिया बल्कि उनसे बात भी की.
 
ललिता बेनबांसी और राहुल की शादी इसलिए खास है क्योंकि ललिता एसिड अटैक पीड़िता हैं, एसिड अटैक झेल चुकी हैं. 26 साल की ललिता की अब तक 17 बार सर्जरी हो चुकी है. ललिता यूपी के आजमगढ़ से हैं और उनके पति राहुल का कहना है कि बस एक रॉन्ग नंबर ने मेरी दुनिया बदल दी. मैं नहीं जानता था कि एक रॉन्ग नंबर मेरी जिन्दगी बदल देगा. 
 
बता दें कि साल 2012 में ललिता के भाईयों ने ही आपसी रंजिश की वजह से उनपर ऐसिड अटैक कर दिया था. पूरा चेहरा जलने की वजह से तबसे अब तक ललिता की 17 सर्जरी हुई हैं और उनका आगे का ट्रीटमेंट शादी के बाद भी जारी रहेगा. ललिता की देखरेख साहस फाउंडेशन नाम का NGO कर रहा है.
 

Tags

Advertisement