Interim Budget 2019: नरेंद्र मोदी सरकार का अंतरिम बजट 2019 पेश करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किसानों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत जिन भी किसानों पर 2 हेक्टेयर यानी 8 बीघा से कम जमीन है, उन्हें प्रतिमाह 500 यानी सालाना 6 हजार रुपए डायरेक्ट बैंक अकाउंट में पहुंचाए जाएंगे.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल संसद में अंतरिम बजट पेश कर रहे हैं. इस बजट में सबसे पहले देश के किसानों को राहत पहुंचाने की खबर आई है. तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश करते हुए ऐलान किया कि प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत 2 हेक्टेयर 8 बीघे तक कम जमीन वाले किसानों को प्रति माह 500 रुपए यानी सालाना 6 हजार रुपए वार्षिक मदद करने की घोषणा की है. आपको बता दें कि हर एक राज्य में अगल-अलग जमीन की नाप का अलग मापदंड होता है. लेकिन सामान्य नाप के अनुसार, एक हेक्टेयर में ढ़ाई एकड़ और एक एकड़ में 4 बीघा जमीन आती है.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ करीब 10 से 12 करोड़ किसान उठा सकेंगे. इस योजना से सरकार पर 75 हजार करोड़ रुपये का खर्चा आएगा. किसानों के खाते में 6 हजार रुपए की राशि साल में 3 किश्तों में दी जाएगी. यह राशि किसानों के डायरेक्ट बैंक अकाउंट में ट्रांस्फर की जाएगी.
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi announced to provide assured income support to small and marginal farmers: Finance Minister @PiyushGoyal #Budget2019#BudgetForNewIndia
📖: https://t.co/BhsouGqvWp pic.twitter.com/UCc3dnhXnX
— PIB India (@PIB_India) February 1, 2019
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में सिर्फ 3 से 4 महीने बाकी है. ऐसे में मोदी सरकार की किसानों को सौगात चुनावी फायदा दे सकती है. क्योंकि हाल ही में छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में मिली भाजपा को हार का एक कारण किसानों की नाराजगी भी बताया जा रहा था. इसलिए आम चुनाव से पहले मोदी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.