Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • भारत के एक्शन से तिलमिलाया पाकिस्तान, जारी किया पोस्ट पर हमले का फर्जी वीडियो

भारत के एक्शन से तिलमिलाया पाकिस्तान, जारी किया पोस्ट पर हमले का फर्जी वीडियो

नौशेरा में पाकिस्तानी पोस्ट उड़ाने की भारतीय सेना की कार्रवाई से तिलमिलाए पाकिस्तान ने अब एक फर्जी वीडियो जारी किया है. पाक के इस वीडियो में किसी बंकर के ध्वस्त होने को दिखाया गया है.

Advertisement
  • May 24, 2017 7:54 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : नौशेरा में पाकिस्तानी पोस्ट उड़ाने की भारतीय सेना की कार्रवाई से तिलमिलाए पाकिस्तान ने अब एक फर्जी वीडियो जारी किया है. पाक के इस वीडियो में किसी बंकर के ध्वस्त होने को दिखाया गया है.
 
पाकिस्तान ने इस झूठे और फर्जी में वीडियो में दावा किया है कि ये LOC का वीडियो है. इस वीडियो को झूठा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इसमें कई जगहों पर कांट-छांट की गई है मतलब वीडियो को कई बार एडिट किया गया है.
 
भारत की ओर से मंगलवार को नौशेरा में पाकिस्तानी बंकरों के उड़ाए जाने का 30 सेकेंड का वीडियो जारी किया था. जिसके बाद पाकिस्तान ने अपने देश के लोगों को खुश करने के लिए फर्जी वीडियो जारी कर दिया.
 
इतना ही नहीं पाकिस्तान ने एलओसी पर अपने बंकरों को उड़ाए जाने से भी इनकार कर दिया है, लेकिन भारतीय सेना के मुताबिक ये एकदम हाल ही में की गई कार्रवाई का वीडियो है. 
 
 
बता दें कि मंगलवार को मेजर जनरल अशोक नरूला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बाता का दावा किया था कि भारत ने नौशेरा में स्थित पाकिस्तान की चौंकियों को तबाह कर डाला है. साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी जारी की थी. उन्होंने यह भी कहा था कि पाकिस्तानी सेना आतंकियों को घुसपैठ में मदद करती है. उन्होंने दावा किया कि नौशेरा में जिन चौंकियों से पाक सेना आतंकियों को मदद देती थी उसे भारत ने तबाह कर दिया.

Tags

Advertisement