Interim Budget 2019 Piyush Goyal: आज अंतरिम वित्त मंत्री नरेंद्र मोदी सरकार का आखिरी बजट पेश कर रहे हैं. अतंरिम बजट पेश करते हुए पीयूष गोयल ने अपने भाषण में सरकार की तारीफ की और देश में हुए बदलावों के बारे में बताया.
नई दिल्ली. आज नरेंद्र मोदी सरकार के पांच साल के कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया जा रहा है. अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल इस बजट को पेश कर रहे हैं. अंतरिम बजट पेश करने के लिए पियूष गोयल ने अपना भाषण शुरू किया. अपने भाषण में पीयूष गोयल ने नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में हुआ काम गिनवाए. उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफ की. पीयूण गोयल ने अपने भाषण में कहा, ‘अपने कार्यकाल के दौरान नरेंद्र मोदी सरकार ने देश को अंधकार से निकालने का काम किया.’
उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार अपने कार्यकाल के दौरान एक बार फिर देश को विकास के मार्ग पर ले आई. नरेंद्र मोदी सरकार की ही कोशिशों के कारण भारत दुनिया की 6वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर खड़ा हो गया है.’ उन्होंने कहा, ‘देश में नरेंद्र मोदी सरकार ने महंगाई की कमर तोड़ दी है. महंगाई गरीब जनता के लिए अभिशाप है. 2009-14 तक महंगाई देश में छिपा हुआ टैक्स थी. 2009-14 में ये 10.1 प्रतिशत तक थी. जिसे अब कम कर दिया गया है.’
Piyush Goyal: Inflation is a hidden and unfair tax; from 10.1% during 2009-14, we have broken the back of back-breaking inflation pic.twitter.com/8sc8CEeZFe
— ANI (@ANI) February 1, 2019
उन्होंने सरकार की तारीफ में कहा कि, ‘हमनें भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चलाई है. हमने देश में महंगाई की कमर तोड़ दी है और देश को दुनिया की 6वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया है. भाजपा सरकार ने महंगाई की दर 10.1 प्रतिशत से कम करके 4.6 प्रतिशत पर लाने का काम किया है. ‘