Ek Ladki Ko Dekha To Aisa Laga Movie Review: सोनम कपूर और अनिल कपूर की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा आज 1 फरवरी को रिलीज हो चुकी है. फिल्म में राजकुमार राव और जूही चावल का किरदार भी बेहद दमदार है. सोनम कपूर की फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' प्यार की एक अलग दास्तां बयां कर रही है. यहां पढ़ें एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा फिल्म रिव्यू (Ek Ladki Ko Dekha To Aisa Laga Film Review) ...
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर, सोनम कपूर, राजकुमार राव और जूही चावला की मोस्ट अवेटेड फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा आज 1 फरवरी 2019 को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करना शुरू कर दिया है. इसके अलावा एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा को लेकर फिल्म समीक्षकों के रिव्यू भी आने शुरू हो गए हैं. अगर आप ही अनिल कपूर और सोनम कपूर के बाप बेटी के रिश्ते को पर्दे पर देखने का मन बना रहे हैं तो पहले यहां पढ़ लें एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा फिल्म रिव्यू (Ek Ladki Ko Dekha To Aisa Laga Movie Review)…
फिल्म – एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा
टाइम- फैमिली ड्रामा और सस्पेंस
स्टार कास्ट- अनिल कपूर, सोनम कपूर, राजकुमार राव और जूही चावला
निर्देशक- शैली चोपड़ा धर
एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा फिल्म रिव्यू
अनिल कपूर और सोनम कपूर की फिल्म एक लड़की को देखा तो एक फैमिली ड्रामा मूवी है, जिसमें सोनम कपूर प्यार के प्यार की एक अलग दास्तां देखने को मिल रही है. फिल्म में सोनम कपूर पंजाब में रहने वाली एक लड़की का रोल अदा कर रही हैं, जिसका नाम स्वीटी है. स्वीटी फिल्म में बचपन से ही अपनी शादी के सपने देखती है. फिल्म में अनिल कपूर स्वीटी यानि सोनम कपूर के पिता का किरदार निभा रहे है और जूही चावला भी अहम रोल में नजर आ रही हैं. वहीं राजकुमार राव एक राइटर की भूमिका निभा रहे हैं, जिसका नाम शाहिल मिर्जा है. स्वीटी के घरवाले शाहिल मिर्जा को सोनम कपूर के लिए पसंद कर लेते हैं और राजकुमार राव भी सोनम से प्यार करने लगते है. दोनों की शादी की रस्में भी शुरू हो जाती हैं. इस बीच सोनम कपूर राजकुमार राव को यानी शाहिल मिर्जा को अपनी एक ऐसी सच्चाई बताती हैं, जिसे सुनकर वो हैरान रह जाते हैं. फिल्म में सोनम कपूर के किरदार को लेकर यह सच्चाई मेकर्स ने अभी तक सीक्रेट रखी हुई थी. अगर आप भी इस सीक्रेट के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिनेमाघरों का रुख करना पड़ेगा.