Lok Sabha Election 2019 BJP Campaign : लोकसभा चुनाव को लेकर ब्रिटेन में इसका उत्साह देखने को मिल रहा है. आने वाले आम चुनाव में बीजेपी के अभियान में ब्रिटेन के पांच हजार स्वयंसेवक भारत आ सकते हैं. इनमें से कई स्वयं सेवकों को लिस्टेड कर लिया गया है जो आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी सरकार का प्रचार करेंगे.
नई दिल्ली. 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर मोदी सरकार पूरे जोर-शोर से तैयारियों में लगी हुई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ता भारत के हर कोने में अपने दम-खम के साथ प्रचार में लगे हैं. आने वाले आम चुनाव के मद्देनजर ब्रिटेन में भी मोदी सरकार के समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. खबरों के मुताबिक, आगामी लोकसभा चुनाव में ब्रिटेन मे रहने वाले भारतीय मूल के पांच हजार स्वयं सेवक भारत आ सकते है. इनमें से कई स्वयं सेवकों को लिस्टेड कर लिया गया है जो आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी सरकार का प्रचार करेंगे.
ब्रिटेन में हिंदू स्वयंसेवक संघ (HSS) काफी लोकप्रिय है. ब्रिटेन में हिंदू स्वयंसेवक संघ साल 1996 से काम कर रहा है. यह संगठन (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) आरएसएस की तरह है. बता दें कि 2014 के आम चुनाव में भी एचएसएस के कई स्वयं सेवक चुनाव प्रचार में शामिल थे, जिन्होंने भारत आकर भाजपा का प्रचार किया था. इसके साथ ही ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी (OFBJP) का कहना है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय मूल के भाजपा समर्थकों की संख्या बढ़ सकती है.
ओएफबीजेपी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह शेखावत ने बताते है कि उनके संगठन में कम से कम 1,000 स्वयं सेवक ऐसे हैं जिनमें से कई डॉक्टर, आईटी, वकील हैं. जो इस साल भारत में होने वाले आम चुनाव में भाजपा के प्रचार अभियान में शामिल होंगे. उनका यह भी कहना था कि भारत आने वाले सभी स्वयं सेवक उनके संगठन में पंजीकृत हैं और ये सभी खुद के खर्च पर चुनाव प्रचार अभियान में हिस्सा लेंगे.