नई दिल्ली: भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लगा है. सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी बैट कमांडो के मारे जाने की खबर आई है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी बैट कमांडो भारत में घुसपैठ करने को कोशिश कर रहा था.
भारतीय सेना ने आज नौशेरा में पाकिस्तानी पोस्ट पर बमबारी कर पूरी तरह से तबाह कर दिया था. बताया जा रहा था कि वहीं से भारत में घुसपैठ की कोशिश हो रही थी. बताया ये भी जा रहा था कि पाकिस्तानी बैट कमांडो आतंकियों को घुसपैठ में करने में मदद कर रही थी.
बता दें कि आज दिन में भारतीय सेना ने नौशेरा सेक्टर पाकिस्तान के चौकियों को एक झटके में ही खाक कर दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी चौकी को तबाह करने के लिए भारतीय सेना ने 105 एमएम Recoilless Guns और 105 एमएम लाइट फील्ड गन्स का इस्तेमाल किया था.
गौरतलब है कि मेजर अशोक नरुला ने कार्रवाई के बाद कहा था कि पाकिस्तानी सेना घुसपैठ के लिए आतंकियों की मदद करती है.