Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kangana Ranaut Manikarnika controversy: मणिकर्णिका विवाद नहीं हुआ ठंडा, डायरेक्टर कृष ने डाले व्हाट्सएप स्क्रीनशॉट्स और कंगना पर लगाए ये आरोप

Kangana Ranaut Manikarnika controversy: मणिकर्णिका विवाद नहीं हुआ ठंडा, डायरेक्टर कृष ने डाले व्हाट्सएप स्क्रीनशॉट्स और कंगना पर लगाए ये आरोप

Kangana Ranaut Manikarnika controversy: एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. कंगना की बहन रंगौली के बाद डायरेक्टर कृष ने व्हाटसएप चैट के स्क्रीनशॉर्ट साझा किए हैं और दावा किया कि उन्होंने 75 फीसदी फिल्म का निर्देशन किया है.

Advertisement
Kangana ranaut wants National Award for Manikarnika Film
  • January 31, 2019 7:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मणिकर्णिका’ फिल्म के डायरेक्टर कृष और कंगना रनौत के विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब का विवाद ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है. कृष का दावा है कि मणिकर्णिका फिल्म का 70 फीसदी हिस्सा उन्होंने निर्देशित किया था. बता दें इससे पहले 30 जनवरी को कंगना की बहन रंगोली ने ट्विटर पर कृष और कंगना की व्हाट्सऐप चैट के स्क्रीन शॉट सार्वजनिक किए थे जिन्होंने बताया था कि ये चैट सबूत है कि कंगना ने फिल्म देखने के लिए उनको बुलाया था.

कृष ने स्क्रीनशॉट करते हुए रंगोली के आरोपों पर हमला बोला और लिखा, मैं पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कह सकता हूं कि जब मैंने कंगना से सवाल किया तो उन्होंने व्हाट्सऐप पर मैसेज किया. ये सब पूरी तरह झूठ है और पहले से तैयार किया हुआ था. कंगना रनौत इस बात को जानती थी कि ये विवाद जरूर खड़ा होगा. कृष ने ट्विटर पर ये सब स्क्रीनशॉर्ट शेयर किये. साथ ही उन्होंने दावा किया कि फिल्म का ज्यादातर हिस्सा उन्होंने ही निर्देशन किया.

इन स्क्रीनशॉर्ट्सस में डायरेक्टर कृष ने फिल्म के क्रू मेंबर्स के साथ की बातचीत को भी साझा किया. उन्होंने कहा कि मेरी क्रू मेंबर्स के साथ फिल्म की बातचीत होती थी. उन्होंने यह भी दावा किया कि अब फिल्म के टेक्नीशियन भी काम को लेकर यही बात कर रहे हैं. साथ ही डायरेक्टर ने फिल्म की एडिटिंग करने वाले एडिटर के साथ भी चैट स्क्रीनशॉर्ट डाले हैं. बता दें मणिकर्णिका का ये विवाद रिलीज से पहले ही उठ गया था. डायरेक्टर ने आरोप लगाया था कि एक्ट्रेस ने कंगाना रनौत ने फिल्म से बाहर निकाला था.

Manikarnika Box Office Collection Day 7: कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका पहले हफ्ते कर सकती है इतने करोड़ की कमाई

Kangana Ranaut Latest Video: बर्फीली वादियों के बीच स्कीइंग करती क्वीन कंगना रनौत ने मनाया मणिकर्णिका की सक्सेस का जश्न

Tags

Advertisement