नई दिल्ली: मोदी सरकार तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी है. यही वजह है कि सरकार के सभी मंत्री अपने सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं. इसी दौरान इंडिया न्यूज के चीफ एडिटर दीपक चौरसिया से खास बातचीत में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सारे नैचुरल रिसोर्सेज के आवंटन की नीलामी भ्रष्टाचार मुक्त होगी.
प्रकाश जावड़ेकर ने एक्सक्लुसिव इंटरव्यू में कहा कि जिस कोयले में कांग्रेस को घोटाला नजर नहीं आता था, उसकी नीलामी में सरकार को 3 लाख 25 हजार करोड़ रुपये मिले. उन्होंने कहा कि सभी खदान नीलामी से बटेंगे.
देश में शिक्षा के माहौल पर उन्होंने कहा कि शिक्षा राजनीति का विषय नहीं है. सरकार का नारा है सबको शिक्षा, अच्छी शिक्षा. सरकार पूरी तरह से पढ़ाई के स्तर को सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है.
उन्होंने कहा कि शिक्षा के नाम पर प्राइवेट संस्थानों और स्कूलों को लूट के खिलाफ केंद्र सरकार कारगर रणनीति पर काम कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के 70 करोड़ सहित कुल 1 लाख करोड़ रुपये शिक्षा के लिए दिये गये हैं.
सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि 2300 प्राइवेट स्कूलों में NCERT की किताबें मुहैया कराई गई हैं.
वीडियो में देखें पूरा इंटरव्यू: