कानपुर की रहने वाली बीना यादव की लाश उनके घर से बरामद हुई. कमरे का दरवाज़ा अन्दर से बंद था और बीना ने फांसी लगायी थी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत की वहज फांसी ही आई. क़त्ल का एक ऐसा केस जो पहली नज़र में आत्महत्या था और पुलिस के पास सिवाए एक छोटे से शक के कोई भी वजह नहीं थी इन्वेस्टीगेशन करने की.
नई दिल्ली. कानपुर की रहने वाली बीना यादव की लाश उनके घर से बरामद हुई. कमरे का दरवाज़ा अन्दर से बंद था और बीना ने फांसी लगायी थी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत की वहज फांसी ही आई. क़त्ल का एक ऐसा केस जो पहली नज़र में आत्महत्या था और पुलिस के पास सिवाए एक छोटे से शक के कोई भी वजह नहीं थी इन्वेस्टीगेशन करने की.
इंडिया न्यूज़ के स्पेशल शो मास्टरमाइंड में आज पेश है क़त्ल की एक ऐसी दास्तान जिसमें कातिल के मकतूल को छुआ तक नहीं लेकिन क़त्ल को अंजाम दिया. बीना का पति सत्ताधारी पार्टी का नेता था इसलिए पुलिस दबाव डालकर भी कुछ नहीं करा सकती थी. बेवफाई और अंधविश्वास से भरी इस कहानी को देखने के लिए क्लिक कीजिये और देखिये मास्टरमाइंड..