Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ट्रिपल एच भी हैं मुंबई इंडियंस के फैन, चैंपियन बनने पर भेजा ये खास तोहफा

ट्रिपल एच भी हैं मुंबई इंडियंस के फैन, चैंपियन बनने पर भेजा ये खास तोहफा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 का फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने पुणे को 1 रन से मात दी और खिताब पर तीसरी बार कब्जा कर लिया.

Advertisement
  • May 23, 2017 12:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 का फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने पुणे को 1 रन से मात दी और खिताब पर तीसरी बार कब्जा कर लिया. इसके बाद मुंबई को दूसरे खेलों के खिलाड़ियों से भी बधाई संदेश मिल रहे हैं.
 
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के फैन WWE के रेसलर भी हैं. वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) के पूर्व चैंपियन और COO ट्रिपल एच ने मुंबई इंडियंस की जीत पर खास तोहफा भेजा है. अपने ट्विटर अकाउंट से मुंबई इंडियंस को जीत बधाई देते हुए लिखा है कि मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनने की बधाई. मुंबई की टीम के लिए WWE एक खास तोहफा भेज रही है.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई इंडियंस को भेजे जा रहे गिफ्ट में WWE की चैंपियनशिप बेल्ट होगी. इस बेल्ट की खास बात ये होगी कि इसमें दोनों तरफ मुंबई इंडियंस के नाम और लोगो की प्लेट लगी होगी. इससे पहले आईपीएल के दसवें सीजन के दौरान WWE के पूर्व टैग टीम चैंपियन न्यू डे के कोफी किंग्सटन और बिग ई ने भी भारत दौरे में मुंबई की टीम को अपनी पसंदीदा टीम बता चुके हैं.
 
बता दें कि फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने आई मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 129 रन बनाए. जिसके जवाब में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 128 रन बना ही बना सकी.

Tags

Advertisement