Advertisement

MCD ByPolls 2017: कांग्रेस और AAP के खाते में 1-1 सीट

आज दिल्ली नगर निगम (MCD) उपचुनाव के नतीजे जारी हुए. दो सीटों पर हुए उपचुनाव में से एक आम आदमी पार्टी और एक कांग्रेस ने जीती है. वहीं इन सीटों पर बीजेपी को दूसरे और तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा है.

Advertisement
  • May 23, 2017 9:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आज दिल्ली नगर निगम (MCD) उपचुनाव के नतीजे जारी हुए. दो सीटों पर हुए उपचुनाव में से एक आम आदमी पार्टी और एक कांग्रेस ने जीती है. वहीं इन सीटों पर  बीजेपी को दूसरे और तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा है. बता दें कि इसी साल अप्रैल में संपन्न हुए एमसीडी चुनाव में बीजेपी ने धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए तीनों निगमों पर बहुमत से कब्जा किया था. 
 
दिल्ली की जिन दो सीटों पर उपचुनाव हुआ है इनमें से एक मौजपुर और एक सराय पीपल थला सीट है. मौजपुर सीट पर AAP प्रत्याशी रेशमा ने जीत दर्ज की है. उन्हें कुल 9374 वोट मिले हैं. कांग्रेस की रेखा शर्मा को यहां 8374 वोट मिले हैं. बीजेपी यहां तीसरे नंबर पर रही है.
 
वहीं सराय पीपल थला सीट पर कांग्रेस के मुकेश गोयल को बीजेपी को हराया है. मुकेश को कुल 10946 वोट मिले हैं. बीजेपी को यहां 8203 वोट मिले हैं. वहीं AAP प्रत्याशी को यहां सिर्फ 2903 वोट मिले हैं. 
 
बता दें कि सराय पीपल वार्ड में 21 मई को जबकि मौजपुर में 14 मई को उपचुनाव हुआ था. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के निधन के कारण 23 अप्रैल को नगर निगमों के इन दो वार्डों का चुनाव स्थगित कर दिया गया था. 

Tags

Advertisement