नई दिल्ली: अपनी ही पार्टी में बगावत झेल रहे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जैन मुनि तरुण सागर महाराज की शरण में पहुंचे. इंडिया न्यूज/ इनखबर के पास मौजूद एक्सक्लूसिव तस्वीरों में सीएम केजरीवाल धोतीनुमा एक वस्त्र को शरीर पर ओढ़े और हाथ में नारियल लिए नजर आ रहे हैं.
वहीं उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी पीले रंग की साड़ी पहने हाथ में नारियल लिए खड़ी नजर आ रही हैं.इनके अलावा तस्वीर में सीएम केजरीवाल का परिवार भी मौजूद है.
दूसरी तस्वीर में मुनि तरुण सागर गद्दे पर बैठे हैं वहीं सीएम केजरीवाल और उनका परिवार जमीन पर बैठा हुआ नजर आ रहा है. इस दौरान जैन मुनि सीएम और उनके परिवार को कुछ समझाते हुए नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि सीएम केजरीवाल के खिलाफ उन्हीं की सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने मोर्चा खोल रखा है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर दो करोड़ रूपये घूस लेने का आरोप लगाया है और तभी से दिल्ली की सियासत गर्म है.