ED Raid in Memorials Scam Case Lucknow: आज ईडी ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 6 जगहों पर छापेमारी की. ये छापेमारी 1400 करोड़़ रुपये के स्मारक घोटाले मामले में की जा रही है. बता दें कि ये स्मारक तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने अपने कार्यकाल में बनवाए थे. मायावती पर भी शिकंजा कसा जा सकता है. बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट इस स्मारक घोटाले को लेकर सख्त हो गया है.
लखनऊ. आज ईडी की टीमों ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ की 6 जगहों पर छापेमारी की. ये छापेमारी स्मारक घोटाले मामले में की गई है. बता दें कि तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती के कार्यकाल में 1400 करोड़ रुपये के स्मारक बने थे. इसी घोटाले मामले में छापेमारी की जा रही है. इस कारण मायावती पर भी शिकंजा कस सकता है. दरअसल इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्मारक घोटाले में विजलेंस टीम से जांच रिपोर्ट मांगी है. हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने इस मामले में सुनवाई की थी.
Enforcement Directorate is conducting raids at 6 locations in Lucknow in connection with Rs 1400 Crore memorial scam. Visuals from Gomti Nagar and Hazratganj area. pic.twitter.com/JVwtIzpU3R
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 31, 2019