Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • 2020 तक पूरी तरह हिंदू राष्ट्र बन जाएगा भारत: सिंघल

2020 तक पूरी तरह हिंदू राष्ट्र बन जाएगा भारत: सिंघल

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन की जीत को देश में एक क्रांति की शुरूआत करार देते हुए वीएचपी के संरक्षक अशोक सिंघल ने आज कहा कि 2020 तक भारत हिंदू राष्ट्र बन जायेगा.

Advertisement
  • July 19, 2015 2:41 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन की जीत को देश में एक क्रांति की शुरूआत करार देते हुए वीएचपी के संरक्षक अशोक सिंघल ने आज कहा कि 2020 तक भारत हिंदू राष्ट्र बन जायेगा.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और आरएसएस पदाधिकारियों की मौजूदगी में यहां एक समारोह में सिंघल ने कहा, ‘‘ मैं साईं बाबा के आश्रम में था जहां मुझे साई बाबा ने बताया कि 2020 तक पूरा देश हिंदू हो जायेगा और 2030 तक पूरी दुनिया हिंदू हो जायेगी. मैं महसूस करता हूं कि इस क्रांति की शुरूआत हो चुकी है.’’
 
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता में आने की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इस जीत से 800 सालों की दासता का अंत हो गया. उन्होंने कहा, ‘‘ यह एक छोटी क्रांति नहीं है. यह भारत तक ही सीमित नहीं रहेगी बल्कि दुनिया के समक्ष एक नयी विचारधारा पेश करेगी.’’ सिंघल यहां आरएसएस के पूर्व प्रमुख के एस सुदर्शन के जीवन एवं कार्यो पर एक पुस्तक के लोकपर्ण समारोह के दौरान बोल रहे थे. सुदर्शन का पिछले साल निधन हो गया था.
 

Tags

Advertisement