New Zealand vs India 4th ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में ट्रेंट बोल्ट का कहर, भारतीय टीम ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

New Zealand vs India 4th ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे चौथे वनडे में ट्रेंट बोल्ट ने घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. बोल्ड की कातिलाना गेंदबाजी के कारण भारतीय टीम इस मैच में अपने नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड कर गई.

Advertisement
New Zealand vs India 4th ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में ट्रेंट बोल्ट का कहर, भारतीय टीम ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

Aanchal Pandey

  • January 31, 2019 10:22 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

हैमिल्टन: New Zealand vs India 4th ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पांच वनडे मैचों की सीरीज के चौथे मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी काफी लचर रही. हैमिल्टन में खेले जा रहे इस मैच में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में खेलने उतरी भारतीय टीम मात्र 92 रन बना कर ऑलआउट हो गई. यह भारतीय टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिेकेट का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है.

इस मैच में कीवी टीम की ओर से तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. बोल्ट ने अपने कोटे के 10 ओवर में चार मेडन रखते हुए मात्र 21 रन खर्च कर पांच भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया. भारतीय बल्लेबाजी में युजवेंद्र चहल ने सवार्धिक 18 रनों की पारी खेली. भारत के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके.

ट्रेंट बोल्ट की कातिलाना गेंदबाजी के कारण भारतीय टीम इस मैच में अपने नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड कर गई. भारतीय टीम लंबे समय बाद वनडे क्रिकेट में 100 रन बना पान में भी नाकाम रही.  साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट का अपना दूसरा सबसे छोटा स्कोर बनाया. 

वनडे क्रिकेट में भारत का न्यूनतम स्कोर (Lowest Score/Total of India in ODI)

श्रीलंका के खिलाफ 54 रन – साल 2000 में शारजाह में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम मात्र 54 रन बना सकी थी. यह भारत का वनडे क्रिेकेट में न्यूनतम स्कोर है. 

आस्ट्रेलिया के खिलाफ 63 रन- सिडनी में साल 1981 में भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ मात्र 63 रन बना सकी थी. 

श्रीलंका के खिलाफ 78 रन – साल 1986  में कानपुर में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम अपने घरेलू मैदान पर मात्र 78 रन बना सकी थी.  

पाकिस्तान के खिलाफ 79 रन- चिर प्रतिद्वद्ंवी पाकिस्तान के खिलाफ साल 1978 में भारतीय टीम सियालकोट में मात्र 79 रन बना सकी.

न्यूजीलैंड के खिलाफ 88 रन – साल 2010 में कीवी टीम के खिलाफ डाम्बूला में खेले गए मैच में भारतीय टीम 88 रन पर ऑलआउट हो गई थी. 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 91 रन – साल 2006 में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में मात्र 91 रन बना सकी थी. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ 92 रन- आज भारतीय टीम ने हैमिल्टन में कीवी टीम के खिलाफ मात्र 92 रन बना सकी.

भारत और न्यजीलैंड के बीच खेले जा रहे चौथे वनडे का लाइव अपेडट जानिए यहां – NeZealand vs India 4th ODI Live Update: न्यूजीलैंड को लगा पहला झटका, मार्टिन गप्टिल आउट

 

Tags

Advertisement