नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खुमार लोगों के सिर से अभी उतरा भी नहीं है कि अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का जोश लोगों के दिमाग पर छाने वाला है. 1 जून से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में टॉ8 टीमें खिताब की जंग में आमने-सामने होंगी.
1 जून से शुरू होने वाली इस चैंपियंस ट्रॉफी का 18 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. गत विजेता भारत इस सीजन में अपना खिताब बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
यहां देखें ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का पूरा शेड्यूल…
जून 1 (गुरुवार) – इंग्लैंड vs बांग्लादेश (दि ओवल, 3.00pm IST)
जून 2 (शुक्रवार) – ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड (एजबेस्टन, 3.00pm IST)
जून 3 (शनिवार) – श्रीलंका vs दक्षिण अफ्रीका (दि ओवल, 3.00pm IST)
जून 4 (रविवार) – भारत vs पाकिस्तान (एजबेस्टन, 3.00pm IST)
जून 5 (सोमवार) – ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश (दि ओवल, 6.00pm IST)
जून 6 (मंगलवार) – इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड (कार्डिफ, 3.00pm IST)
जून 7 (बुधवार) – पाकिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका (एजबेस्टन, 6.00pm IST)
जून 8 (गुरुवार) – भारत vs श्रीलंका (दि ओवल, 3.00pm IST)
जून 9 (शुक्रवार) – न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश (कार्डिफ, 3.00pm IST)
जून 10 (शनिवार) – इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया (एजबेस्टन, 3.00pm IST)
जून 11 (रविवार) – भारत vs दक्षिण अफ्रीका (दि ओवल, 3.00pm IST)
जून 12 (सोमवार) – श्रीलंका vs पाकिस्तान (कार्डिफ, 3.00pm IST)
जून 14 (बुधवार) – पहला सेमीफाइनल (A1 vs B2) (कार्डिफ, 3.00pm IST)
जून 15 (गुरुवार) – दूसरा सेमीफाइनल (A2 vs B1) (एजबेस्टन, 3.00pm IST)
जून 18 (रविवार) – फाइनल (दि ओवल, 3.00pm IST)