शामली: यूपी के शामली में मीट कारोबारियों ने कलेक्ट्रेट के सामने सोमवार को धरना प्रदर्शन किया. मीट कारोबारियों ने जिला प्रशासन से कहा है कि उनको जानवरों को काटने के लिए अलग से जगह दें या फिर हम लोगों को इच्छा मृत्यु की अनुमति दें. कारोबारियों ने कहा कि हम लोग प्रशासन से काफी दिनों से जगह की मांग कर रहे हैं, उसके बाद हम लोगों ने इच्छा जाहिर की.
रहमत खान नाम के कारोबारी ने कहा कि उनके पास मीट की दुकानों का लाइसेंस होने के बाद भी वो दुकान नहीं चला पा रहे हैं, इसीलिए जिला प्रशासन उन्हें कोई ऐसा स्थान दे ताकि वो पशुओ का कटान कर सके. हम लोगों के जीने का केवल एक यही साधन है. इससे हमारा और हमारे परिवार का पेट भरता है.
उन्होंने कहा कि इस तरह से बंद होने से कारोबारियों को रूटीन के खर्चा चलाना भी मुश्किल हो गया है इसीलिए प्रदेश सरकार उन्हें उनके कारोबार को सुचारू रूप से चलाने के लिए जगह दे. कारोबारियों ने अपनी मांग पूरी न होने पर प्रदेश और केंद्र सरकार से इच्छा म्रत्यु की मांग की है.