AgustaWestland Scandal: भारत की जांच एजेंसियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. अगस्ता वेस्टलैंड केस के आरोपी राजीव सक्सेना को दुबई से भारत लाया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी राजीव सक्सेना को यूएई से बुधवार को गिरफ्तार किया गया.
नई दिल्ली. अगस्ता वेस्टलैंड (AgustaWestland) मामले में केंद्र की मोदी सरकार को बड़ी सफलता मिली है. अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर (VVIP chopper scandal) सौदा मामले में आरोपी राजीव सक्सेना को दुबई से प्रत्यर्पण कर भारत लाया जाएगा. राजीव सक्सेना के वकीलों ने खुद इस बात की जानकारी दी है. इस मामले पर राजीव सक्सेना के वकील गीता लूथरा और प्रतीक यादव का कहना है कि राजीव सक्सेना को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्टेट सिक्योरिटी ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया और अवैध तरीके से भारत में प्रत्यर्पित कर दिया. वकीलों ने कहा कि यूएई में प्रत्यर्पण की कोई कार्रवाई शुरू नहीं की गई थी. राजीव सक्सेना दुबई स्थित कंपनी मैट्रिक्स होल्डिंग्स के निदेशक हैं जिनका इस सौदे में एक महत्वपूर्ण रोल है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार UAE की स्टेट सिक्योरिटी ने राजीव सक्सेना को आज सुबह उनके घर से सुबह 9.30 (यूएई के समयानुसार) बजे गिरफ्तार किया. भारत की जांच एजेंसियों की यह बड़ी कामयाबी है. इसके साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी दीपक तलवा को भी दुबई से भारत लाया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये दोनों बुधवार को देर रात भारत लाए जा सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इऩ्हें दुबई से लाने के लिए स्पेशल फ्लाइट भेजी गई है.
Geeta Luthra&Prateek Yadav, lawyers of Rajiv Saxena: There were no extradition proceedings started in the UAE & he was not allowed access to his family or lawyers or essential daily medicine. He was onboarded onto a pvt jet from a private terminal at Dubai International Airport.
— ANI (@ANI) January 30, 2019
गौरतलब है कि पिछले वर्ष दिसंबर में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने राजीव सक्सेना की तरफ से दायर अर्जी पर निर्णय टाल दिया था. अब इस मामले में 6 मार्च को कोर्ट द्वारा निर्णय सुनाया जाएगा. राजीव सक्सेना ने पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा जारी गैरजमानती वारंट को चुनौती दे रखी है. वहीं पिछले साल दिसंबर में यूएई सरकार ने क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण की मंजूरी दी थी. इनपर 3600 करोड़ रुपए के वीवीआईपी चॉपर डील में बिचौलिया होने का आरोप है.