नई दिल्ली: खालिस्तानी आतंकियों ने फिर एक बार पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को जान से मारने की धमकी दी है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो कनाडा में बनाई गई है जिसमें साफ-साफ डॉ अमरिंदर सिंह और पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते और लुधियाना से वर्तमान सांसद रवनीत बिट्टू को जान से मारने की धमकी दी गई है.
वीडियो में कहा गया है कि ‘रवनीत बिट्टू कहते हैं कि हरजीत सिंह सज्जन होते तो खालिस्तान की नींव पड़ चुकी होती, हम कहना चाहते हैं कि अगर हरजीत सिंह सज्जन होते तो ना तो 1984 का दंगा होता और ना ही दरबार साहब पर हमला होता.’ इंडिया न्यूज/ इनखबर के पास धमकी भरे ये वीडियो मौजूद हैं
गौरतलब है कि पहले भी खालिस्तानी समर्थकों ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को जान से मारने की धमकी दे चुके हैं. भारतीय उच्चायोग ने इस मामले को कनाड़ा सरकार के सामने भी रखा था.