Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जेटली ने केजरीवाल पर फिर ठोका दस करोड़ का मानहानि का केस

जेटली ने केजरीवाल पर फिर ठोका दस करोड़ का मानहानि का केस

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मानहानि का मुकदमा दायर किया है.

Advertisement
  • May 22, 2017 7:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मानहानि का मुकदमा दायर किया है.
 
अरुण जेटली के वकीलों ने दिल्ली हाई कोर्ट ने 10 करोड़ का मानहानि का दावा ठोका है. पिछले हफ्ते गुरुवार को सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी को अदालत में अरुण जेटली को क्रुक(CROOK) कहना केजरीवाल को भारी पड़ गया. क्रुक शब्द पर नाराजगी जताते हुए अरुण जेटली ने मानहानि की रकम बढ़ाने की चेतावनी दी थी. 
 
जेठमलानी से अरुण जेटली ने पूठा कि क्या केजरीवाल ने आपको इन शब्दों के इस्तेमाल करने के लिए कहा, अगर हां तो मैं 10 करोड़ की मानहानि की राशि को बढ़ाने वाला हूं. इसके बाद जेटली ने ये भी कहा था कि अपमान की भी एक सीमा होती है.  
 
इस बात पर जेठमलानी ने कहा था कि वह अपने मुवक्किल केजरीवाल के कहने पर इस शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं.अब मानहानि की रकम 20 करोड़ हो चुकी है. दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कुछ आप नेताओं ने दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में कथित घोटाले को लेकर केंद्रीय वित्‍त मंत्री अरुण जेटली 
 
पर गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद उन्होंने दिसंबर 2015 में भी अरविंद केजरीवाल और अन्‍य पांच आप नेताओं के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में आपराधिक मानहानि का दावा ठोकते हुए 10 करोड़ रुपए का मुकदमा दायर किया था. 

Tags

Advertisement