Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • India News से बोले राजीव प्रताप रूडी- राष्ट्रपति भवन के सभी लेबर स्किल इंडिया से प्रशिक्षित

India News से बोले राजीव प्रताप रूडी- राष्ट्रपति भवन के सभी लेबर स्किल इंडिया से प्रशिक्षित

इंडिया न्यूज के 'तीन साल मोदी सरकार' के प्रोग्राम में आज एक ऐसे केंद्रीय मंत्री हैं जो बहुमुखी प्रतिभा के धऩी हैं. न केवल ये एक राजनीति से ताल्लुक रखते हैं बल्कि ये एक ट्रेंड पायलेट भी हैं. इसके लिए इनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकोर्ड में दर्ज है. ये इकलौते ऐसे राजनीतिज्ञ है

Advertisement
  • May 21, 2017 5:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इंडिया न्यूज के ‘तीन साल मोदी सरकार’ के प्रोग्राम में आज एक ऐसे केंद्रीय मंत्री हैं जो बहुमुखी प्रतिभा के धऩी हैं. न केवल ये एक राजनीति से ताल्लुक रखते हैं बल्कि ये एक ट्रेंड पायलेट भी हैं. इसके लिए इनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकोर्ड में दर्ज है. ये इकलौते ऐसे राजनीतिज्ञ है जिन्होंने सुखोई विमान को को-पायलेट के तौर पर उड़ाया है. ये हैं राजीव प्रताप रूडी. रूडी से बात की इंडिया न्यूज के एडिटर-इन-चीफ दीपक चौरसिया ने.
 
‘देश में सिर्फ 10 फीसदी लोग ही स्किल्ड’
पीएम मोदी ने देश के बेरोजगार युवाओं को देखते हुए एक अलग से कौशल नाम के विभाग का गठन किया, इसके बाद इसको मंत्रालय का दर्जा दिया गया. हमारे देश में सिर्फ 10 फीसदी लोग ही स्किल्ड हैं. हमारी सरकार देश के हर बेरोजगार युवा का कौशल बनाने का काम कर रही है, जिसकी वजह से उसको रोजगार मिल सके. हमारा लक्ष्य साल 2019 तक 10 करोड़ लोगों को रोजगार देना है. 
 
‘PM मोदी बदल सकते हैं देश का भविष्य’
हमारी सरकार को वोट से जोड़कर न देखा जाए क्योंकि हमारे मंत्रालय ‘सबका साथ-सबका विकास’ के नारे पर आगे बढ़ रहे हैं. देश के आखिरी व्यक्ति तक विकास हो, इस मकसद के साथ हमारी सरकार काम कर रही है. यूपी की जनता ने हमें 325 सीटें देकर एक बड़ा भरोसा जताया है. क्योंकि हमारे पीएम के बारे में देश की जनता जानती है कि केवल वही हैं दो हमारा भविष्य बदल सकते हैं. यूपी चुनाव के बाद बिहार के लोगों में बीजेपी के प्रति विश्वास बढ़ा है.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement