Salman Khan Will Work With Rohit Dhawan: सलमान खान जल्द ही तीसरे धवन के साथ फिल्म कर सकते हैं. डेविड और वरुण धवन के बाद सलमान खान रोहित धवन के साथ भी काम करने वाले हैं. खबरों के मुताबिक सलमान खान को रोहित धवन की अगली फिल्म की कहानी पसंद आ गई है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और फिल्म निर्देशक डेविड धवन की जोड़ी ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. जुड़वा, दुल्हन हम ले जाएंगे, चल मेरे भाई, मुझसे शादी करोगी, मैंने प्यार क्यूं किया और पार्टनर जैसी हिट फिल्मों को शायद ही दर्शक कभी भूल पाएं. डेविड धवन ने अपनी फिल्म जुड़वा की सफलता को देखते हुए ही अपने बेटे वरुण धवन के साथ जुड़वा 2 बनाई और फिल्म उनकी उम्मीदों पर खरी भी उतरी. फिल्म में सलमान खान भी वरुण धवन के साथ स्पेशल अपीयरेंस में नजर आए थे. अब सुनने में ये आ रहा है कि कि सलमान खान धवन फैमिली के तीसरे धवन, रोहित धवन के साथ काम करते जल्द ही नजर आएंगे.
खबरों की मानें तो सलमान खान ने रोहित धवन की अगली फिल्म की कहानी सुनी है और उन्हें कहानी बेहद पसंद भी आई है. पहले फिल्म की कहानी ऋतिक रोशन के पास भी गई थी पर अबतक उन्होंने फिल्म के लिए हामी नहीं भरी थी. अब सलमान खान को फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आ गई हैं. ऐसे में खबरें ये भी आ रहीं हैं कि सलमान खान से जुड़े बड़े निर्माता भी फिल्म में पैसा लगाने को तैयार हैं.
रोहित धवन निर्देशित पहली फिल्म देसी बॉयज् थी. 2011 में आई फिल्म देशी बॉयज् ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. फिल्म में जॉन अब्राहम , अक्षय कुमार और दीपिका पादूकोण और संजय दत्त थे. डेविड धवन और सलमान खान ने जितनी भी फिल्में साथ की थी सबने बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की थी. अब रोहित धवन और सलमान की जोड़ी से भी इसी करिश्मे की उम्मीद है.
https://www.instagram.com/p/BtC8uFmgyyr/
https://www.instagram.com/p/BsxyYqIg1mq/