BJP Bihar Campaign: बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए के लिए चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. वो 3 मार्च को पटना में पहली रैली करेंगे. उनके चुनाव प्रचार के लिए उनका साथ नीतीश कुमार देंगे. खास बात ये है कि नीतीश कुमार की तरह प्रतिद्वंदी कहे जाने वाले राम विलास पासवान भी उन लोगों के साथ प्रचार करेंगे.
पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बहुप्रचारित रैली बिहार में 3 मार्च को होगी. इससे एनडीए के चुनाव अभियान को शुरू किया जाएगा. 3 मार्च को पटना में इसका आयोजन किया गया है. इस बात की घोषणा राज्य के एनडीए नेताओं ने की है. रैली का नाम ‘हिसाब दो, हिसाब लो’ रैली रखा गया है. इसमें नरेंद्र मोदी सरकार के पांच साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया जाएगा और साथ ही 55 साल के कांग्रेस शासन और बिहार में लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के 15 साल के शासन पर भी सवाल उठाए जाएंगे. रैली में खास बात ये है कि कट्टर प्रतिद्वंद्वी कहे जाने वाले नीतीश कुमार और रामविलास पासवान एक साथ मिलकर पीएम नरेंद्र मोदी के लिए वोट मांगेंगे.