संजय-आशुतोष पर फूटा कपिल का बम, कहा- शीतल नाम के शख्स ने कराया था रूस दौरा

दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी से निष्कासित कपिल मिश्रा ने रविवार को फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने संजय सिंह और आशुतोष के रूस दौरे पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि शीतल नाम के शख्स ने यह दौरा स्पॉन्सर किया था.

Advertisement
संजय-आशुतोष पर फूटा कपिल का बम, कहा- शीतल नाम के शख्स ने कराया था रूस दौरा

Admin

  • May 21, 2017 6:35 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी से निष्कासित कपिल मिश्रा ने रविवार को फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने संजय सिंह और आशुतोष के रूस दौरे पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि शीतल नाम के शख्स ने यह दौरा स्पॉन्सर किया था.
 
उन्होंने कहा, ‘शीतल सिंह नाम के शख्स ने संजय सिंह और आशुतोष को रूस का दौरा कराया था, क्या केजरीवाल शीतल के बारे में जानते हैं, जो हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट का बिजनेस करता है. क्या केजरीवाल को पता है कि दिल्ली में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट में 400 करोड़ का घोटाला है.’
 
कपिल मिश्रा ने कहा कि क्या दिल्ली सीएम को इस बात की जानकारी है कि इस घोटाले में शामिल कंपनियों से शीतल सिंह का सीधा संबंध रहा है. उन्होंने कहा, ‘क्या केजरीवाल को पता है कि आप सरकार ने ही इस घोटाले का भांडा फोड़ किया था, फिर दूसरी बार सरकार बनने के बाद ऐसी क्या मजबूरी आ गई थी कि ठेके रद्द नहीं किए गए और वही शीतल सिंह ने दिल्ली के मंत्रियों को रूस घुमाया. साथ ही साथ कपिल ने कहा कि केजरीवाल को उनके 9 सवालों के जवाब देने होंगे.
 
प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव से मांगी माफी
कपिल मिश्रा ने आप के पूर्व सदस्य रह चुके प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव से हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए कहा कि उनसे गलती हो गई. उन्होंने कहा, ‘हमें प्रशांत और योगेंद्र की बातों पर ध्यान देना चाहिए था, मैंने उनके लिए उस जिस भाषा का इस्तेमाल किया था उसके लिए मैं माफी मांगता हूं.’
 
 
उन्होंने आम आदमी पार्टी के खिलाफ लेट्स क्लीन आप मूवमेंट की शुरुआत भी की, इसके साथ ही इस मूवमेंट से जुड़ने के लिए एक फोन नंबर भी जारी किया. उन्होंने 7863037300 नंबर जारी करते हुए लोगों से इसमें मिस्ड कॉल करने का आग्रह किया. कपिल ने कहा कि अब दिल्ली को केजरीवाल मुक्त करने के लिए संघर्ष करेंगे.
 
‘मैं आप नहीं छोड़ूंगा’
कपिल ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी को कभी नहीं छोड़ेंगे और ना ही नई पार्टी बनाएंगे. उन्होंने कहा, ‘कोई अलग पार्टी नहीं बनाऊंगा, आप में ही रहूंगा. भ्रष्टाचारियों से पार्टी छीननी है.’

Tags

Advertisement