India A vs England Lions ODI Match: ऋषभ पंत की अर्धशतकीय पारी से इंडिया ए ने इंग्लैंड लांयस को लगातार चौथे वनडे मैच में हराया, लोकेश राहुल, दीपक हुड्डा और शार्दुल ठाकुर ने भी बिखेड़ा रंग

India A vs England Lions: इंडिया ए और इग्लैंड लांयस के बीच जारी पाचं वनेड मैचों की सीरीज के चौथें मैच में इंडिया ए टीम ने आठ विकेट के अंतर से जीत हासिल की. भारत की इस जीत में ऋषभ पंत, लोकेश राहुल, दीपक हुड्डा और शार्दुल ठाकुर ने अच्छा प्रदर्शन किया. ऋषभ पंत ने इस मैच में 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

Advertisement
India A vs England Lions ODI Match: ऋषभ पंत की अर्धशतकीय पारी से इंडिया ए ने इंग्लैंड लांयस को लगातार चौथे वनडे मैच में हराया, लोकेश राहुल, दीपक हुड्डा और शार्दुल ठाकुर ने भी बिखेड़ा रंग

Aanchal Pandey

  • January 29, 2019 5:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

तिरुवनंतपुरम. India A vs England Lions: इंडिया ए और इंग्लैंड लांयस के खिलाफ खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज के चौथे मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड लांयस को छह विकेट के अंतर से करारी मात दी. इस जीत के साथ ही इंडिया ए ने इंग्लैंड लांयस के खिलाफ लगातार चौथी जीत दर्ज की. सीरीज का आखिरी वनडे मैच 31 जनवरी को खेला जाना है. इस मैच को जीत कर इंडिया ए की कोशिश इंग्लैंड लायंस पर क्लीन स्वीप करने की होगी. मंगलवार को तिरुवनंतपुरम में खेले गए चौथे मैच में भारत की ओर से ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, लोकेश राहुल और शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.

इग्लैंड लांयस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले बैंटिग करने इंग्लैंड लांयस की टीम एक समय 55 रन पर चार विकेट खोकर संकट में दिख रही थी. लेकिन निचले क्रम में ऑलो पोप और स्टीवन मुलाने की अर्धशतकीय पारियों के दम पर इंग्लैंड लांयस की टीम निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 221 रन बना पाने में सफल रही. भारत की ओर से गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 10 ओवर के कोटे में 49 रन खर्च करते हुए 4 विकेट चटकाया. राहुल चाहर ने दो और आवेश खान ने एक बल्लेबाज को आउट करने में कामयाबी हासिल की.

222 रन का पीछा करने उतरी इंडिया ए टीम की शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. लेकिन उसके बाद के एल राहुल (42) और रिकी भुई ने (35) रनों की पारी खेलते हुए टीम को संकट से उबारा. इन दोनों के आउट होने के बाद ऋषभ पंत और दीपक हुड्डा ने बेहतरीन साझेदारी करते हुए इंडिया ए टीम को जीत दिया दी. ऋषभ पंत ने 76 रनों पर 73 रनों की अच्छी पारी खेली. इस पारी में ऋषभ में छह चौके और तीन शानदार छक्के भी लगाए. वहीं दूसरी छोड़ से दीपक हुड्डा ने 47 गेंदों पर 47 रनों की नाबाद पारी खेली.

Tags

Advertisement