AB de Villiers Century In BPL: इंडियन प्रीमियर लीग 2019 से पहले एबी डिविलियर्स बीपीएल में बड़ी धमाकेदार पारी खेली है. डिविलियर्स ने 50 गेंदों पर शतक जमाते हुए नाबाद शतकीय पारी खेली. इस पारी के दौरान डिविलियर्स ने एलेक्स हेल्स के साथ मिल कर टी 20 क्रिकेट में तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया.
चटगांव. AB de Villiers Century In BPL: इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेल रहे है. जहां उन्होंने सोमवार को रंगपुर राइडर्स के खिलाफ बेहतरीन शतकीय पारी खेली. इस पारी के दौरान डिविलियर्स ने टी-20 क्रिेकेट में तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी निभाने का रिकॉर्ड भी बनाया. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 से पहले एबी डिविलियर्स की यह पारी रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के समर्थकों को उत्साहित करने वाली है. बता दें कि डिविलियर्स आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के लिए खेलते है. जहां भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ उन्होंने कई अच्छी पारियां खेली है.
बांग्लादेश प्रीमियर लीग में 34वें मैच में रंगपुर राइडर्स का सामना ढाका डायनामाइट्स से था. जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम चटगांव में खेले गए इस मैच में ढाका डायनामाइट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए. जिसके जवाब में रंगपुर राइडर्स 18.2 ओवर में मात्र दो विकेट खोकर 189 रन बनाते हुए आठ विकेट के अंतर से बड़ी जीत हासिल कर ली. रंगपुर राइडर्स की ओर से एबी डीविलियर्स ने 100 रनों की बेहतरीन पारी खेली. डीविलियर्स ने सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स 85 रन के साथ तीसरे विकेट के लिए 184 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई. यह टी 20 क्रिकेट में तीसरे विकेट के निभाई गई अबतक की सबसे बड़ी साझेदारी है.
Congratulations to @ABdeVilliers17, 5th centurion in the 6th edition of BPL 2019. #BPL #BPLseason6 pic.twitter.com/Jf823BO88e
— Rabbitholebd (@Rabbithole_bd) January 28, 2019
अपनी नाबाद शतकीय पारी में एबी डिविलियर्स ने 50 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और छह छक्के लगाए. जबकि एलेक्स हेल्स ने 53 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और तीन छक्कों के दम पर 85 रनों की नाबाद पारी खेली. डिविलियर्स ने यह ताबड़तोड़ पारी शाकिब अल हसन, सुनील नरैन, आंद्रे रसेल जैसे विश्वस्तरीय गेंदबाजों के खिलाफ खेला. उम्मीद है कि इस साल आरसीबी की ओर से खेलते हुए भी डिविलियर्स ऐसी ही रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी करेंगें.
.@RangpurRiders_ beat @dhaka_dynamites by 8 wickets in the 34th match of BPL 2019 thanks to @ABdeVilliers17's unbeaten century.
— Rabbitholebd (@Rabbithole_bd) January 28, 2019