Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rahul Gandhi Portrayed as Ram: जन आकांक्षा रैली के लिए लगे पोस्टर में भगवान राम के रूप में दिखें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

Rahul Gandhi Portrayed as Ram: जन आकांक्षा रैली के लिए लगे पोस्टर में भगवान राम के रूप में दिखें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

Rahul Gandhi Portrayed as Ram: आगामी तीन फरवरी को पटना के रामलीला मैदान में कांग्रेस जन आकांक्षा रैली निकालने जा रही है. इसके लिए लगाए गए पोस्टर में राहुल गांधी को भगवान राम के रूप में दिखाया गया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लोगों ने कांग्रेस नेताओं पर करारा तंज कसा है.

Advertisement
आगामी तीन फरवरी को पटना के रामलीला मैदान में कांग्रेस जन आकांक्षा रैली निकालने जा रही है. इसके लिए लगाए गए पोस्टर में राहुल गांधी को भगवान राम के रूप में दिखाया गया है.
  • January 29, 2019 3:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पटना. Rahul Gandhi Portrayed as Ram: लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी में जुटी कांग्रेस पार्टी तीन फरवरी को बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में विशाल रैली निकालने जा रही है. इस रैली के लिए बिहार कांग्रेस के नेता बड़े जोर-शोर से तैयारी में जुटे हैं. इस रैली से पहले पटना की सड़कों पर एक पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में काग्रेंस अध्यक्ष राहुल गांधी भगवान राम के रूप में दिखाया जा गया है. तीन फरवरी को रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली जन आकांक्षा रैली में स्वागत के उद्देश्य से लगाई गई इस पोस्टर में राहुल गांधी को राम बताया गया है.

यह पोस्टर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे है. समाचार एजेंसी एएनआई ने इस पोस्टर की तस्वीर ट्वीट की. जिसपर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने कविताई अंदाज में लिखा कि शंख बजा है महा समर का, वीरों की मच धूम रही.. धूर्त लोमड़ी लिए निमंत्रण, जंगल जंगल घूम रही.. इसके अलावा भी कई लोगों ने कांग्रेसी नेताओं के इस काम को गलत करार दिया है.

इस पोस्टर को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिंह ने लगवाया हैं. पोस्टर पर राम बने राहुल के बारे में लिखा गया है कि वे राम नाम जपते रहे! तुम बनकर राम जियो रे! साथ ही पोस्टर में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस की नव नियुक्त महासचिव प्रियंका गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी जगह दी गई है.

देखें इस पोस्टर पर लोगों की प्रतिक्रियाएं- 

https://twitter.com/India8Heart/status/1090180518333857792

https://twitter.com/adisessantosh01/status/1090181276529758208

पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा कि एक मोदी ने क्या-क्या करवा दिया इनसे. वहीं आदिशेष संतोष नाम के एक यूजर ने लिखा कि चापलूसी चमचेपन गुलामी लत की उच्चतम सीमा इसी को कहते हैं. बुध्दि से बंधुआ मजदूर क्योंकि जो काल्पनिक का मतलब न जाने उसके भगवान रामजाने.

 Rahul Gandhi in Goa: राहुल गांधी ने की गोवा मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात, करेंगे केरल पोलिंग बूथ कार्यकर्ताओं से बात 

Rahul Gandhi Promotion T-Shirt: नमो अगेन के जवाब में आई कांग्रेस की माई नेक्स्ट पीएम राहुल गांधी टी-शर्ट 

Tags

Advertisement