Sikka Builder Bankrupt: नोएडा में बिल्डरों पर शिकंजा कसा जा रहा है. सबसे पहले आम्रपाली बिल्डर पर दिवालिया प्रक्रिया की गई थी. आम्रपाली के दिवालिया घोषित होने के बाद जेपी बिल्डर और अब सिक्का बिल्डर पर भी दिवालिया प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए सिक्का में घर खरीदने वालों को अंतिम तारीख से पहले अपना क्लेम भरना होगा.
नोएडा. कुछ समय से आम्रपाली बिल्डर पर दिवालिया प्रक्रिया चल रही थी जिसके बाद आम्रपाली दिवालिया घोषित किया गया और उसके अटके फ्लैट्स बनाने की जिम्मेदारी सरकारी कंपनी को दी गई. आम्रपाली के बाद से नोएडा में बिल्डरों पर शिकंजा कस गया. आम्रपाली के बाद जेपी जैसे कई बिल्डरों पर दिवालिया प्रक्रिया शुरू की गई. इनमें एक नाम सिक्का बिल्डर का भी शामिल हो गया है. अब सिक्का बिल्डर पर भी दिवालिया प्रक्रिया शुरू हो गई है.