नई दिल्ली. व्यापम घोटाले में एक टीवी चैनल के पत्रकार अक्षय सिंह की मौत का मामला संयुक्त राष्ट्र में भी उठा है.
नई दिल्ली. व्यापम घोटाले में एक टीवी चैनल के पत्रकार अक्षय सिंह की मौत का मामला संयुक्त राष्ट्र में भी उठा है. यूनेस्को की साइंस एंड कल्चरल संस्थान की डीजी इरीना बोकोवा ने संयुक्त राष्ट्र में ये मामला उठाया है.
बोकोवा ने ये मामला उठाते हुए कहा कि पत्रकार के खिलाफ अपराध करने वाले अपराधियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए. भारत सरकार को इस मामले की सही से जांच करवानी चाहिए. अक्षय सिंह व्यापम घोटाले से जुड़ी नम्रता दामोर की मौत के मामले पर स्टोरी करने मध्य प्रदेश गए थे, जहां झाबुआ में संदेहास्पद परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई.
व्यापम घोटाला में सीबीआई ने 5 प्राथमिकी दर्ज की
सीबीआई ने शुक्रवार को व्यापम घोटाले में पांच प्राथमिकी दर्ज की. पांच नई प्राथमिकी के बाद इस मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी की संख्या अब 10 हो गई है. सीबीआई द्वारा प्रकरण दर्ज किए जाने के बाद भाजपा ने गुलाब सिंह किरार को पार्टी से निलंबित कर दिया है.