George Fernandes Profile: भारत के पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फनार्डिंस का आज 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. अपने बागी तेवरों के लिए मशहूर रहे जॉर्ज ने अपने राजनीतिक करियर में कई ऐसे कारनामे किए जो उन्हें लंबे समय तक जेहन में बनाए रखेगा. यहां जॉर्ज फर्नांडिस के राजनीतिक करियर से जुड़ी दस बड़े किस्से हैं जो जॉर्ज को गरीबों का मसीहा बनाती है.
नई दिल्ली. George Fernandes Profile: पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का आज यानी कि 29 जनवरी 2019 को 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. जॉर्ज पिछले सात साल से बिस्तर पर पड़े थे. अल्जाइमर और स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियों से जारी जंग को सात साल तक मात देने वाले जॉर्ज फर्नांडिस आज हार गए. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने शोक जताया है. गरीबों का मसीहा कहे जाने वाले जॉर्ज फर्नांडिस ने अपने राजनीतिक जीवन में कई बड़े मुकाम हासिल किए. जॉर्ज फर्नांडिस के नेतृत्व में भारत में सबसे बड़ा हड़ताल आयोजित हुआ. सरकार की नींद हराम करने वाले जॉर्ज फर्नांडिस का अंतिम समय बेहद एंकात में बीता. बीमारी के कारण राजनीति से दूर होने के बाद जॉर्ज फर्नांडिस की सुध लेने वाले लोग बहुत कम रह गए. 1950-60 की दशक में ट्रेंड यूनियन के फायरब्रांड नेता रहे जॉर्ज फर्नांडिस ने कामगारों के लिए कई बड़ी लड़ाईयां लड़ी. अब जॉर्ज फर्नांडिस हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनका किया हुआ काम सालों-साल तक भारतीय जनमानस को झकझोरता रहेगा.
George Fernandes Death: इमरजेंसी के समाजवादी हीरो पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का निधन