बद्रीनाथ धाम का पैदल रास्ता खुला, कल भूस्‍खलन के बाद हुआ था बंद

बद्रीनाथ के रास्ते में शुक्रवार दोपहर हुए भूस्खलन के बाद आज रास्ता खुल गया है. जी हां उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम का पैदल का रास्ता आज कुल गया है.

Advertisement
बद्रीनाथ धाम का पैदल रास्ता खुला, कल भूस्‍खलन के बाद हुआ था बंद

Admin

  • May 20, 2017 10:00 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
देहरादून: बद्रीनाथ के रास्ते में शुक्रवार दोपहर हुए भूस्खलन के बाद आज रास्ता खुल गया है. जी हां उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम का पैदल का रास्ता आज कुल गया है.
 
शुक्रवार को जोशीमठ और बद्रीनाथ के बीच पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूट कर नीचे आ गिरा. यह हादसा विष्णुप्रयाग के पास हुआ था. इस लैंडस्लाइड के बाद 15 से 20 हजार यात्री फंस गए हैं. बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) का कहना था कि सड़क को दोबारा चालू करने में 2 दिन तक का वक्त लग सकता है. तो वही चमोली जिला प्रशासन ने शनिवार दोपहर तक सड़क खुलवाने का दावा किया था. इस बीच अब पैदल यात्रियों के लिए रास्ता खोल दिया गया है. 
 
इस बड़े भूस्खलन की वजह से बद्रीनाथ की यात्रा भी रोक दी गई थी और बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन युद्धस्तर पर सड़क दुरूस्त करने के काम में जुट गए हैं. पहाड़ गिरने के पीछे की वजह खराब मौसम है. गुरुवार रात से ही बद्रीनाथ इलाके में बारिश हो रही थी. शुक्रवार को मौसम तो खुल गया, लेकिन दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे हाथी पहाड़ दरकने लगा. देखते ही देखते मलबा और बड़ी-बड़ी चट्टानें सड़क पर गिरने लगीं. इससे बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया.
 
प्रशासन श्रद्धालुओं को अलग अलग होटलों और गुरुद्वारों में ठहराने का इंतजाम कर रहा है. स्थानीय होटल मालिकों को निर्देश दिए गए हैं कि वो यात्रियों से एक दिन का किराया ना लें.

Tags

Advertisement