PM Narenda Modi on George Fernandes Death: मंगलवार सुबह 7 बजे लंबी बीमारी के कारण पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का निधन हो गया. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया. प्रधानमंत्री के अलावा कई नेताओं ने शोक जताया. बता दें कि जॉर्ज फर्नांडिस अटल बिहारी वाजपेयी की अनुवाई में एनडीए सरकार में रक्षा मंत्री थे.
नई दिल्ली. मंगलवार सुबह भारत के पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस ने अपनी अखिरी सांस ली. उनका निधन दिल्ली में हुआ. वो लंबे समय से अल्जाइमर से पीड़ित थे. डॉक्टरों ने बताया की उन्हें स्वाइन फ्लू भी हुआ था. जॉर्ज फर्नांडिस अचल बिहारी वाजपेयी की अगुवाई में एनडीए सरकार में रक्षा मंत्री रहे थे. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके शोक जताया है. प्रधानमंत्री के अलावा कई और नेताओं ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताते हुए तीन ट्वीट किए. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘जॉर्ज साहब ने भारत के सबसे अच्छे नेताओं को दर्शाया. उन्होंने देश के लिए बड़ा योगदान किया. गरीबों के लिए उन्होंने आवाज उठाई. उनके निधन पर दुख है.’ दूसरे ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा कि, ‘जब हम जॉर्ज फर्नांडीस के बारे में सोचते हैं तो हम एक उग्र व्यापार संघ के नेता को याद करते हैं, जिन्होंने न्याय के लिए लड़ाई लड़ी थी. एक दूरदर्शी रेल मंत्री और एक महान रक्षा मंत्री जिन्होंने भारत को सुरक्षित और मजबूत बनाया.’
George Sahab represented the best of India’s political leadership.
Frank and fearless, forthright and farsighted, he made a valuable contribution to our country. He was among the most effective voices for the rights of the poor and marginalised.
Saddened by his passing away.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 29, 2019
When we think of Mr. George Fernandes, we remember most notably the fiery trade union leader who fought for justice, the leader who could humble the mightiest of politicians at the hustings, a visionary Railway Minister and a great Defence Minister who made India safe and strong.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 29, 2019
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शोक जताया. उन्होंने कहा, पूर्व रक्षा मंत्री के निधन पर शोक प्रकट करता हूं. वो एक उग्र व्यापार संघ के नेता थे जिन्होंने न्याय के लिए लड़ाई लड़ी. भगवान उनकी आत्मा को शांती दे.’
Bihar Chief Minister Nitish Kumar: I offer my deepest condolences on passing away of former defence minister George Fernandes. He was a fiery trade union leader who fought for justice. May his soul rest in peace. My thoughts are with his family. (file pic) pic.twitter.com/wB0yx5EU0p
— ANI (@ANI) January 29, 2019
केंदर्य मंत्री नीतीन गडकरी ने कहा, ‘मैं जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर शोक व्यक्त करते हूं. उन्होंने अपना जीवन देश के लिए लगा दिया. उन्होंने व्यापार संघ के न्याय के लिए लड़ाई लड़ी. मैं उन्हें आइकन मानता था.’
Union Minister Nitin Gadkari on #GeorgeFernandes: I offer condolences at his passing away. He committed his life to the country. He fought for justice for trade unions. I considered him an icon. pic.twitter.com/gf42Kxg1Yj
— ANI (@ANI) January 29, 2019
Rajnath Singh: #GeorgeFernandes ji served the nation in several capacities &held key portfolios like Defence&Railways at different times. He led many labour movements&fought against the injustice towards them. His tenure as Def Minister was outstanding.May his soul rest in peace. pic.twitter.com/ucM9S6rrpH
— ANI (@ANI) January 29, 2019
Ujjain Accident: मध्य प्रदेश के उज्जैन में सड़क हादसा, वैन और कार की टक्कर में 12 की मौत