Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • 7th Pay Commission: इन केंद्रीय कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के तहत मिला बड़ा तोहफा, वेतन बढ़ोतरी को मिली मंजूरी

7th Pay Commission: इन केंद्रीय कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के तहत मिला बड़ा तोहफा, वेतन बढ़ोतरी को मिली मंजूरी

7th Pay Commission,Latest 7th pay Commission News: सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत वेतन बढ़ोतरी की मंजूरी दे कर केंद्र की मोदी सरकार ने इन केंद्रीय कर्मचारियों को खुश होने का बड़ा मौका दे दिया है. कर्मियों को इस फैसले के तहत सैलरी में बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा.

Advertisement
  • January 29, 2019 10:12 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. 7th Pay Commission,Latest 7th pay Commission News: सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग कर रहे करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को अब तक निराशा ही हाथ लगी है. संभावना थी कि 26 जनवरी को गणंतत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूर कर देगी. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. हालांकि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के जरिए बड़ा तोहफा दिया गया. मोदी सरकार ने केंद्रीय कॉलेज, यूनिवर्सिटी के शिक्षकों, एकेडमिक स्टाफ, नॉन टीचिंग स्टाफ की सैलरी में बढ़ोतरी का ऐलान कर उन्हें खुश होने का मौका दे दिया है.

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बीते सोमवार को केंद्रीय संस्थानों में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने की मंजूरी दे दी है. सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों वाले प्रस्ताव को हरी झंडी देकर सरकार ने कर्मचारियों की वेतन में वृद्धि का रास्ता साफ कर दिया है. सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार देश के विभिन्न यूनिवर्सिटियों, कॉलेजों के शिक्षकों, शैक्षणिक संवर्ग, रजिस्ट्रार, वित्त अधिकारियों और परीक्षा नियंत्रकों के वेतन में बढ़ोतरी का आदेश दे दिया गया है.

https://www.youtube.com/watch?v=PGuhG_WNtSo

इस आदेश के बाद अब शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को भी सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा. सरकार के इस फैसले से केंद्रीय विश्वविद्यालयों के करीब 30000 और मानद विश्वविद्यालयों के करीब 5500 शिक्षकों और कर्मचारियों को लाभ होगा. मानव संसाधन और विकास मंत्रालय की ओर से जारी किए गए इस फैसले के लिए सरकार पर 1241 करोड़ रुपये का भार बढ़ेगा. इस फैसले का लाभ ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) से मान्यता प्राप्त संस्थानों के कर्मचारियों को भी लाभ मिलेगा.

7th Pay Commission: इस राज्य के कर्मचारियों को एक फरवरी से मिलेगा सातवें वेतन आयोग के सिफारिशों का लाभ 

7th Pay Commission: सातवें वेतन आयोग के तहत सरकारी कर्मचारियों के लिए इन आयकर पहलुओं को जानना है जरूरी

https://www.youtube.com/watch?v=EU_M8mW-2Bo

Tags

Advertisement