RSS Worker Fakes Own Murder: रतलाम कांड में RSS का कार्यकर्ता ही निकला हत्यारा, शिवराज सिंह ने मौत पर जताया था दुख

RSS Worker Fakes Own Murder: रतलाम आरएसएस कार्यकर्ता हत्याकांड में खुलासा होने के बाद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा का वास्तविक चरित्र सामने आ रहा है.

Advertisement
RSS Worker Fakes Own Murder: रतलाम कांड में RSS का कार्यकर्ता ही निकला हत्यारा, शिवराज सिंह ने मौत पर जताया था दुख

Aanchal Pandey

  • January 29, 2019 4:51 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

भोपाल. RSS Worker Fakes Own Murder: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से कथित तौर पर जुड़े़ एक व्यक्ति द्वारा बीमा राशि के दावे के लिए अपने खेत के कर्मचारी की हत्या कर खुद को मृत दर्शाने के षड्यंत्र का रतलाम पुलिस ने कुछ समय बाद भी पर्दाफाश कर दिया है. जिसके बाद मध्य प्रदेश की नई कांग्रेस सरकार ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है.मध्य प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनके आदमी हिम्मत पाटीदार द्वारा मारे गये दलित व्यक्ति के परिवार को सांत्वना देने क्या उसके घर जाएंगे, उन्होंने (चौहान) अब तक कोई ट्वीट क्यों नहीं किया?

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी राज्य में शासन परिवर्तन को पचा नहीं पा रही है. रतलाम की घटना में हत्यारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का कार्यकर्ता हिम्मत पाटीदार निकला. चाहे रतलाम हो या मंदसौर, यह बीजेपी ही है जो कानून व्यवस्था अपने हाथ में ले रही है. प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने पत्रकारों से कहा कि राज्य की 40 दिन पुरानी कांग्रेस की सरकार पर भाजपा कानून एवं व्यवस्था का सवाल उठा रही है जबकि मंदसौर और रतलाम में हुये हत्याकांड में भाजपा से जुड़े़ लोग आरोपी के तौर पर सामने आये हैं.

बता दें कि कुछ दिन पहले राज्य के दो जिलों रतलाम और मंदसौर में बीजेपी नेताओं की हत्याएं हुई थीं. दोनों ही मामले में भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ता ही आरोपी निकले. इस मामले पर गृहमंत्री ने कहा कि दोनों हत्याकांड का थोड़े ही समय में खुलासा हो गया है और आरोपी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर भाजपा से जुड़े़ हैं. दरअसल आरोपी हिम्मत पाटीदार ने बीमा राशि पाने के लिए अपने खेत के कर्मचारी दलित वर्ग के मदनलाल मालवीय की मृत्यु कर दी और खुद को मृतक बताने के लिये अपने कपड़े लाश को पहना दिए और अपना सामान भी लाश के आसपास बिखेर दिया.

Priyanka Gandhi in Kumbh 2019: कांग्रेस चीफ राहुल गांधी के साथ कुंभ में डुबकी लगाकर राजनीति की पिच पर उतरेंगी प्रियंका गांधी !

BSP MLA Ramabai Singh: मध्य प्रदेश की BSP विधायक रामबाई सिंह के बिगड़े बोले, कहा- हम मंत्रियों के बाप हमने बनाई सरकार

Tags

Advertisement