मुंबई: रेलवे कोंकण रेलवे के 28 स्टेशनों पर फ्री वाईफाई की सुविधा शुरू करने जा रहा है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु रविवार को इसका उद्घाटन करेंगे. रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक रेलवे ने महाराष्ट्र की एक दिग्गज इंटरनेट देने वाली कंपनी ज्वाइस्टर से हाथ मिलाया है जो 28 स्टेशनों पर फ्री वाईफाई हॉट-स्पॉट देगी.
उन्होंने ये भी कहा कि इस सुविधा के शुरू होने के बाद यात्री सभी जरूरी सूचनाएं इंटरनेट के जरिए प्राप्त कर सकेंगे. ज्वाइस्टर के सीएमडी निकुंज कंपानी के मुताबिक कोलाड से मदुरई तक के स्टेशनों पर फ्री वाईफाई सुविधा दी जाएगी.
उन्होंने ये भी बताया कि यहां इंटरनेट 2 एमबीपीएस की स्पीड से आएगा जिसमें अनलिमिटेड डाउनलोडिंग की सुविधा भी मौजूद होगी.