नई दिल्ली : महंगाई के इस दौर में इंटरनेट पैक भी काफी महंगे हो गए हैं लेकिन अगर आपको कोई टेलीकॉम कंपनी फ्री 45 जीबी 4जी डेटा दे तो कैसे लगेगा. देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने यूजर्स के लिए एक नया ऑफर पेश किया है.
वोडाफोन के इस ऑफर के तहत यूजर्स को फ्री 4G डेटा दिया जाएगा, प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही यूजर्स को इस ऑफर का लाभ मिलेगा. वोडाफोन ने अमेजन के साथ मिलकर इस ऑफर को पेश किया है. अगर आप अमेजन से एक नया 4G स्मार्टफोन खरीदते हैं तो आपको इस ऑफर का लाभ मिलेगा. इस ऑफर का फायदा किन स्मार्टफोन्स पर मिलेगा इस बात की जानकारी अमेजन पर दी गई है. बता दें कि ये ऑफर 30 जून तक वैध है.
ऐसे करें ऑफर को एक्टिवेट
नया स्मार्टफोन खरीदने के बाद अपनी सिम को स्लॉट 1 में डालें.
इसके बाद आपको एक मैसेज मिलेगा जिसमें ऑफर की डिटेल्स दी गई है.
इसके बाद आपको न्यूनतम 1GB वाला रिचार्ज करवाना होगा. रिचार्ज कराने के 48 घंटों के अंदर उन्हें 9 जीबी डाटा फ्री मिल जाएगा.
ग्राहकों को 5 महीने के अंदर 5 बार रिचार्ज करना होगा, ऐसा करने से आपको हर महीने 9जीबी डेटा मिलेगा जिसका मतलब ये हुआ कि 5 महीने में आपको 45जीबी फ्री डेटा मिल जाएगा.