कंगना रनौत पर लगा चोरी का आरोप, भेजा गया कानूनी नोटिस

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत का विवादों के साथ पुराना नाता है. कंगना पर इस बार चोरी आरोप लगा है. जिसे लेकर उन्हें कानूनी नोटिस भी भेज दिया है.   दरअसल, कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्‍वीन ऑफ झांसी’ रिलीज होने वाली है. इस बीच फिल्म मेकर केतन मेहता ने कंगना पर ‘मणिकर्णिका’ को […]

Advertisement
कंगना रनौत पर लगा चोरी का आरोप, भेजा गया कानूनी नोटिस

Admin

  • May 19, 2017 5:44 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत का विवादों के साथ पुराना नाता है. कंगना पर इस बार चोरी आरोप लगा है. जिसे लेकर उन्हें कानूनी नोटिस भी भेज दिया है.
 
दरअसल, कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्‍वीन ऑफ झांसी’ रिलीज होने वाली है. इस बीच फिल्म मेकर केतन मेहता ने कंगना पर ‘मणिकर्णिका’ को लेकर ‘आइडिया चोरी’ का आरोप लगाया है.
 
अंग्रेजी वेबसाइट स्पॉयब्वॉय में छपी खबर के अनुसार  केतन मेहता का कहना है कि उन्होंने कंगना रनौत के खिलाफ कानूनी नोटिस भेज दिया है. क्योंकि कंगना ने दूसरे प्रोड्यूसर के साथ मिलकर उनके  महत्‍वकांक्षी प्रोजेक्‍ट ‘रानी ऑफ झांसी- द वॉरियर क्‍वीन’ चुरा लिया है.
 
केतन मेहता का कहना है कि रानी लक्ष्मीबाई पर फिल्म की घोषणा जून 2015 में ही कर दी थी. इसमें झांसी की रानी के रोल के लिए उन्होंने कंगना को अप्रोच भी किया था लेकिन बाद में कंगना उनसे अलग हो गईं और दूसरे दूसरे प्रोड्यूसर और डायरेक्‍टर के साथ मिलकर ‘मणिकर्णिका: द क्‍वीन ऑफ झांसी’ की घोषणा कर दी है.
 
बता दें कि इससे पहले कंगना रनौत की फिल्म सिमरन के राइटर अपूर्व असरानी ने कंगना को झूठी कह दिया था.

Tags

Advertisement