Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • PHOTOS: कान्स में इतने हॉट लुक में नजर आईं मल्लिका शेहरावत कि आपकी नजरें भी देखना चाहेंगी बार-बार

PHOTOS: कान्स में इतने हॉट लुक में नजर आईं मल्लिका शेहरावत कि आपकी नजरें भी देखना चाहेंगी बार-बार

अपनी बोल्ड अदाओं से सबका 'मर्डर' कर देने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेहरावत एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गई हैं. दरअसल कान्स फिल्म महोत्सव में थोड़ी देर के लिए सबकी निगाहें मल्लिका पर उस वक्त टिक गई जब वो रेड कार्पेट पर नजर आईं.

Advertisement
  • May 19, 2017 4:58 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: अपनी बोल्ड अदाओं से सबका ‘मर्डर’ कर देने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेहरावत एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गई हैं. दरअसल कान्स फिल्म महोत्सव में थोड़ी देर के लिए सबकी निगाहें मल्लिका पर उस वक्त टिक गई जब वो रेड कार्पेट पर नजर आईं.
 
मल्लिका शेरावत यहां कान्स फिल्म महोत्सव में लेबनानी फैशन डिजाइनर जार्ज हाबिका के गाउन में नजर आईं. इस गाउन में मल्लिका बहद हॉट नजर आ रही थीं.
 

Opening night Cannes2017 @georgeshobeika #cannesfilmfestival2017 #redcarpet

A post shared by Mallikasherawat (@mallikasherawat) on

मल्लिका ने इस दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियों सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ शेयर भी किए हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि प्यारे गाउन के लिए जॉर्ज हाबिका का शुक्रिया। आपने मुझे राजकुमारी जैसा महसूस कराया. डायक का मेक अप, मेस्सिका के आभूषण…
 

बता दें ‘मर्डर’, ‘डर्टी पिक्चर’ और ‘ख्वाहिश’  जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. लेकिन पिछले कुछ सालों से मल्लिका पर्दे से काफी दूर हैं. हालांकि इसके बाद मल्लिका अपनी अदाओं से बॉलीवुड पर फिर से राज करने के लिए तैयार हैं.

Tags

Advertisement