Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: कुंडली में ग्रहों की इन चाल की वजह से होती हैं आपके जीवन में अचानक दुर्घटनाएं

गुरु मंत्र: कुंडली में ग्रहों की इन चाल की वजह से होती हैं आपके जीवन में अचानक दुर्घटनाएं

Guru Mantra: आज गुरु मंत्र शो में इसी विषय पर बात की जाएगी और आज का विषय है ‘ऐसा क्यों’. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका आपकी कुंडली से भी संबंध होता है. आज गुरु देव से यही जानेंगे कि आखिरी ये एस्ट्रो कनेक्शन क्या है ऐसा क्यों के साथ.

Advertisement
These movements of planets in the horoscope are caused due to sudden accidents in your life
  • January 27, 2019 4:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. हमारे जीवन में, हमारे समाज में, हमारे परिवार में कभी-कभी ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जब हम बड़े परेशान हो जाते हैं और सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि हमारी जिंदगी में ऐसा क्यों हो रहा है. आज गुरु मंत्र शो में इसी विषय पर बात की जाएगी और आज का विषय है ‘ऐसा क्यों’. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका आपकी कुंडली से भी संबंध होता है. आज गुरु देव से यही जानेंगे कि आखिरी ये एस्ट्रो कनेक्शन क्या है ऐसा क्यों के साथ.

जो भी चीज हमें आसानी से मिल जाती है उसके लिए क्यों कभी नहीं पैदा होता है. लेकिन जिसको नहीं मिलता है उसके मन में क्यों जरूर पैदा होता है कि क्यों उसको मिला है मुझे नहीं मिला. पर जब किसी के साथ कुछ बुरा हो जाता है और एक नॉर्मल इन्सान एक अच्छा दिल भी रखता है. जब उसे कोई बात समझ नहीं आती मान लीजिए, कोई इंसान एकदम स्वस्थ्य है और उसी कि उम्र का कई भी इंसान है उसे अचानक कोई बड़ी बीमारी लग जाती है तब भी ये सवाल उसके मन में पैदा होता है कि ऐसा क्यों.

गुरु मंत्र: कुंडली में किए गए इन उपायों से पूरा होगा मां बनने का सपना

गुरु मंत्र: कुंडली देखकर जानिए आपके जीवन में संतान सुख है या नहीं

Tags

Advertisement